Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया
शव को किया गायब, हत्या मामले में दस नामजद मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर, गंगहरा गांव में बुधवार की अहले सुबह को दहेजलोभियों ने दो लाख के खातिर विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ससुरालवालों ने साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को गायब कर दिया […]
शव को किया गायब, हत्या मामले में दस नामजद
मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर, गंगहरा गांव में बुधवार की अहले सुबह को दहेजलोभियों ने दो लाख के खातिर विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ससुरालवालों ने साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को गायब कर दिया और फरार हो गये. वहीं, सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि रामपुर तौफिर पंचायत के हुलासी टोला निवासी योगिंद्र राय की पुत्र प्रतिमा कुमारी की शादी वर्ष 2013 में शेरपुर, गंगहरा निवासी कृष्णा राय के पुत्र सुजीत उर्फ गमा राय के साथ हुई थी.
शादी के कुछ दिनों के बाद से पति व ससुरालवाले दहेज में दो लाख रुपये मायके से लाने के लिए मारपीट करते हुए प्रताड़ित करने लगे. लगातार हो रही प्रताड़ना की शिकार विवाहिता ने जनवरी महीने में मायके जाकर पूरी जानकारी अपने परिवारवालों को दी. इसके बाद विवाहिता के भाई, पिता व अन्य परिवार के सदस्यों ने पंचायती कर मामले को सलटा दिया. ससुरालवाले पंचायत के फैसले को मान कर बीते छह दिन पूर्व 22 जून को हुलासी टोला से विवाहिता की विदाई कर शेरपुर ले गये. इसके बाद फिर ससुरालवाले व पति टेंपो खरीदने के लिए मायके से दो लाख रुपये लाने के लिए मारपीट व प्रताड़ित करते हुए उसे कमरे में बंद कर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला कर मार डाला.
इसके बाद साक्ष्य को छुपाने की नीयत से ससुरालवाले व पति ने उसके शव को गायब कर दिया. इस बात की सूचना शेरपुर के एक रिश्तेदार से मिलने के बाद मृतका के मयाकेवाले मनेर थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी. मायकेवालों से मिली सूचना के बाद मनेर पुलिस हरकत में आते हुए शव की तलाश में गंगा नदी व अन्य जगहों पर जुटी रही. इस मामले में मृतका के भाई ने मनेर थाना में पति, सास, ससुर, ननद व भैंसुर समेत दस लोगों को नामजद किया है.
दहेज हत्याकांड में भैंसुर गिरफ्तार : दानापुर. दहेज के खातिर पूजा की केरोसिन छिड़क जल करा हत्या करने के मामले में पुलिस ने भैंसुर दिनेश कुमार उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि पिछले 19 जून को थाने के सुल्तानपुर निवासी गौरव कुमार ने अपनी पत्नी पूजा को केरोसिन छिड़क कर जला दिया था.
इस संबंध में मृतका के भाई सुमित ने स्थानीय थाना में मृतका के पति, भैंसुर दिनेश कुमार उर्फ पिंटू समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के भैंसुर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पति गौरव की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement