Advertisement
एनडीए में नीतीश के शामिल होने का केंद्रीय नेतृत्व करेगा फैसला : मांझी
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. इसमें बिहार भाजपा के नेताओं को बोलने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें इतिहास याद रखने की जरूरत है. नीतीश कुमार ने एनडीए […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा.
इसमें बिहार भाजपा के नेताओं को बोलने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें इतिहास याद रखने की जरूरत है. नीतीश कुमार ने एनडीए में रहते हुए राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था. मांझी पार्टी की बैठक में बाद मीडिया से बात कर रहे थे.
12 स्टैंड रोड स्थित उनके आवास पर 15 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन, पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार, पूर्व विधायक राहुल कुमार, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनामिका पासवान समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement