Advertisement
बोर्ड ने नहीं दिया मार्कशीट-सर्टिफिकेट, भटक रहे छात्र
पटना : इंटर का रिजल्ट घोषित हुए लगभग एक महीना हो गया, लेकिन अभी तक छात्रों को अंक पत्र और प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं. कॉलेज और स्कूलों से पता करने के बाद अब छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां पर भी उनकी बातों को सुनने वाला और रास्ता दिखाने वाला […]
पटना : इंटर का रिजल्ट घोषित हुए लगभग एक महीना हो गया, लेकिन अभी तक छात्रों को अंक पत्र और प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं. कॉलेज और स्कूलों से पता करने के बाद अब छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां पर भी उनकी बातों को सुनने वाला और रास्ता दिखाने वाला कोई नहीं है.
अंक पत्र और प्रमाण पत्र लेने हर दिन छात्र पहुंच रहे है, लेकिन उन्हें प्रमाण पत्र कब मिलेगा, इसकी जानकारी कोई नहीं दे रहा है.समिति कार्यालय में पहुंच रहे हैं छात्र : स्कूल और कॉलेज में रिजल्ट नहीं पहुंचने से अब छात्र समिति कार्यालय पहुंच रहे हैं. छात्र शिवम ने बताया कि इलाहाबाद विवि में उसका चयन हो गया है. तीन जुलाई तक अगर अंक पत्र और प्रमाण पत्र जमा नहीं करेगा, तो नामांकन नहीं मिल पायेगा.
पटना. समिति के अनुसार आज से हर जिले के जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दी जायेगी. वहीं डीइओ कार्यालय से 29 जून से काॅलेज और स्कूल प्रशासन अपने मार्क्सशीट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
मेरी जानकारी में यह मामला आया है. छात्र कई दिनों से अंकपत्र और प्रमाणपत्र लेने के लिए बोर्ड आ रहे हैं. बुधवार को तमाम जिला शिक्षा कार्यालय में प्रमाणपत्र भेज दिये जायेंगे. इसके बाद डीइओ ऑफिस से संबंधित स्कूल और कॉलेज प्रशासन इसे ले सकते हैं.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement