Advertisement
सशक्त स्थायी समिति के पार्षदों के नाम हुए तय
पटना : नगर निगम की मेयर सीता साहू ने अपने स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कर दिया है. देर रात तक भाजपा के बड़े नेता के आवास पर समिति सदस्यों को लेकर बैठक होती रही. हालांकि किसी पार्षद का नाम मेयर की ओर से आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई. सूत्रों की माने तो […]
पटना : नगर निगम की मेयर सीता साहू ने अपने स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कर दिया है. देर रात तक भाजपा के बड़े नेता के आवास पर समिति सदस्यों को लेकर बैठक होती रही. हालांकि किसी पार्षद का नाम मेयर की ओर से आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई.
सूत्रों की माने तो इस बार समिति के सात सदस्यों में पांच महिला पार्षद व दो पुरुष पार्षद है. मंगलवार को मेयर पार्षदों की सूची नगर आयुक्त अभिषेक सिंह को सौपेंगे. जानकारी के अनुसार समिति सदस्य में वार्ड दो की पार्षद मधु चौरसिया, पांच की पार्षद दीपा रानी खान, वार्ड 21 की पिंकी कुमारी, वार्ड 41 की कंचन देवी वार्ड 48 के इंद्रदीप चंद्रवंशी और वार्ड 69 के विकास महतो का चयन किया गया है. गौरतलब है कि समिति में वार्ड 21 व वार्ड दो को छोड़ कर सभी पार्षद नये हैं.
पार्षदों में हुआ विरोध : नये पार्षदों का नाम सामने आते ही भाजपा गुट के कई पार्षदों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. सूत्रों की माने तो उपमहापौर विनय कुमार पप्पू के नेतृत्व में जीत कुमार, सुनील कुमार सहित कई पार्षदों का नाम विरोध में आ रहा हैं. ये लोग भाजपा समर्थित पार्षदों का रोष भाजपा के बड़े नेता पर भी है. चर्चा है कि एक साथ बीस पार्षद भाजपा छोड़ कर किसी अन्य पार्टी को ज्वाइन करनेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement