Advertisement
दो मोबाइल व नकद राशि के साथ जंकशन से पांच चोर गिरफ्तार
पटना : प्लेटफॉर्म की पेट्रोलिंग कर रहे जीआरपी के जवानों ने सोमवार की दोपहर पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या-अाठ व नौ के पश्चिमी छोर पर पांच संदिग्ध लोगों को आपस में बातचीत करते पकड़ा. पूछताछ में पांचों लोग चोर निकले, जो चोरी की योजना बना रहे थे. पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों […]
पटना : प्लेटफॉर्म की पेट्रोलिंग कर रहे जीआरपी के जवानों ने सोमवार की दोपहर पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या-अाठ व नौ के पश्चिमी छोर पर पांच संदिग्ध लोगों को आपस में बातचीत करते पकड़ा. पूछताछ में पांचों लोग चोर निकले, जो चोरी की योजना बना रहे थे. पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में मनेर थाना के गोपालपुर गांव के शंकर कुमार, सालीमपुर के प्रेम कुमार, चीना कोठी के मो सुहानी, दरभंगा जिले के फतेहपुर गांव के राजू कुमार और मसौढ़ी थाना के जगनपुरा कॉलोनी के बबलू सपेरा शामिल हैं. इन अभियुक्तों के पास से दो चोरी के मोबाइल और 23 सौ रुपये नकद के साथ ही चोरों के पास से ब्लेड का टुकड़ा, चाबी का गुच्छा भी बरामद किया गया. भारतीय दंड संहिता की धारा 401 व 414 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement