31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों का दिया ब्योरा

मसौढ़ी : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव पुनपुन प्रखंड के मनोरा महादलित बस्ती, अलावलपुर, पैमार, चामुचक महादलित बस्ती, छोटकी पैमार समेत दर्जन भर गांवों में जा घर-घर लोगों से मिले और चौपाल लगा मोदी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों से ग्रामीणों को अवगत कराया. इस दौरान उनका विशेष जोर बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओ पर […]

मसौढ़ी : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव पुनपुन प्रखंड के मनोरा महादलित बस्ती, अलावलपुर, पैमार, चामुचक महादलित बस्ती, छोटकी पैमार समेत दर्जन भर गांवों में जा घर-घर लोगों से मिले और चौपाल लगा मोदी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों से ग्रामीणों को अवगत कराया. इस दौरान उनका विशेष जोर बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओ पर लोगो को जागरूक करने का था.
इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री की उन महत्वकांक्षी योजनाओं को लोगों के बीच रखा, जिससे ग्रामीण लाभांवित हो रहे है. उन्होंने कहा कि जन-धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना समेत 93 ऐसी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी, जिससे प्रत्यक्ष रूप से गांव का विकास जुड़ा है और इसके तहत काम भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 14 वीं वित्तीय आयोग ने केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी 32 से बढ़ा 42 प्रतिशत कर दी है.
इससे राज्यों को विकास के लिए अधिक धन मिल रहे है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार 488 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से विकास के लिये राशि सीधे पंचायतो को दे रही है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में पंचायतों को विकास के लिए दो लाख करोड़ की राशि व नगर निकाय को 87 हजार करोड़ की राशि 14 वीं वित्त आयोग से बहुत जल्दी मिलने जा रही है. इसमें बिहार की हिस्सेदारी 23 हजार करोड की है .
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता, सिंटु कुमार, सन्नी यादव, बिमल यादव, अखिलेश कुमार, रविश कुमार, सुरेश पासवान, सत्येंद्र गुप्ता, गजेंद्र गिरी, मुकेश सिंह, रौशन यादव, रवि कुमार आदि मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें