27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 हजार बेदखल परचाधारियों को नहीं मिला जमीन पर कब्जा

पटना : राज्य में 42 हजार बेदखल परचाधारियों को उनकी जमीन पर कब्जा नहीं मिला है. बेदखल परचाधारियों को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य जून, 2017 तक में मात्र पांच दिन शेष रह गये हैं. बचे हुए समय में लगभग 42 हजार बेदखल परचाधारियों को कब्जा दिलाना सरकार के […]

पटना : राज्य में 42 हजार बेदखल परचाधारियों को उनकी जमीन पर कब्जा नहीं मिला है. बेदखल परचाधारियों को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य जून, 2017 तक में मात्र पांच दिन शेष रह गये हैं.
बचे हुए समय में लगभग 42 हजार बेदखल परचाधारियों को कब्जा दिलाना सरकार के लिए चुनौती है. पश्चिम चंपारण, भागलपुर, बेगूसराय, किशनगंज, दरभंगा, अररिया, पूर्वी चंपारण, कटिहार, कैमूर, मधेपुरा, सीतामढ़ी, पूर्णिया जिले में बेदखल परचाधारियों की संख्या अधिक है. शेष 26 जिले में भी बेदखल परचाधारियों को जमीन पर कब्जा नहीं हो सका है. सरकार ने भूमिहीनोें को बसने के लिए जमीन दी. सरकार द्वारा भूमिहीनों को गैर मजरूआ, गैर मजरूआ आम व खास, भूदान की जमीन उपलब्ध करायी. भूमिहीनों को सरकार ने उस जमीन का परचा भी दे दिया, लेकिन भूमिहीनों को उस पर उसका हक नहीं मिल पाया. सरकार ने भूमिहीनों को दी गयी जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए ऑपरेशन भूमि दखल देहानी अभियान चला रखी है.
2014 में शुरू हुआ अभियान
बेदखल पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने सितंबर, 2014 में ऑपरेशन भूमि दखल दिहानी अभियान चलाया. विभाग द्वारा अभियान के तहत ऐसे सभी जमीन की तलाश की जा रही है जो सरकार ने परचाधारियों को दे रखा है. बेदखल परचाधारियों को दखल कब्जा दिलाने के लिए पंचायत व अंचल में विशेष शिविर लगा कर निष्पादन करना है. जमीन की जानकारी मिलने पर परचाधारियों को जमीन पर पोजिशन कराना है. अगर उस जमीन पर किसी ने अतिक्रमण कर रखा है तो प्रशासन की मदद से कब्जा दिलाना है. बेदखली के चिह्नित मामले की समीक्षा डीएम को अपने स्तर से करना है.
राज्य में अभी भी लगभग 42 हजार 287 परचाधारियों को उनकी जमीन पर कब्जा नहीं है. विभाग को बचे हुए परचाधरियों को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाना है. राज्य में लगभग 17 लाख 43 हजार 287 भूमिहीनों को सरकार ने गैर मजरूआ, गैर मजरूआ आम व खास, भूदान की जमीन का परचा दिया. इसमें एक लाख 23 हजार 789 चिहिंत बेदखल परचाधारियों को जमीन पर कब्जा नहीं मिला. विभाग ने ऑपरेशन भूमि दखल देहानी अभियान के तहत 81 हजार 502 परचाधारियों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाया है. विभाग द्वारा बचे हुए बेदखल परचाधारियों को जून 2017 तक जमीन पर कब्जा दिलाने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें