Advertisement
तीन आरोपित गिरफ्तार, एक फरार
चालक हत्याकांड का खुलासा. विधवा के साथ शादी में रोड़े अटका रहा था मुरारी मसौढ़ी : विधवा के साथ उसके प्रेमी की शादी में रोड़ा बनने और मसौढ़ी थाने के निजी चालक का धौंस जमा कर प्रेमी को परेशान करने के कारण बीते 19 जून को थाने के निजी चालक की हत्या कर दी गयी […]
चालक हत्याकांड का खुलासा. विधवा के साथ शादी में रोड़े अटका रहा था मुरारी
मसौढ़ी : विधवा के साथ उसके प्रेमी की शादी में रोड़ा बनने और मसौढ़ी थाने के निजी चालक का धौंस जमा कर प्रेमी को परेशान करने के कारण बीते 19 जून को थाने के निजी चालक की हत्या कर दी गयी थी. इसका खुलासा रविवार की सुबह विधवा के प्रेमी समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुआ. गिरफ्तार लोगों में विधवा का प्रेमी जेपी रोड निवासी ललन कुमार, थाना के संघतपर निवासी अभय कुमार व बोलेरो चालक धनरूआ के बडीहा निवासी सुधीर कुमार शामिल हैं.
घटना में शामिल एक अन्य आरोपित लखीबाग निवासी अभिषेक कुमार फिलहाल फरार है.स्थानीय थाने में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी सिटी एसपी (पूर्वी) सायली धूरत ने दी. गौरतलब है कि बीते 19 जून को अहले सुबह करीब तीन बजे ड्यूटी कर घर लौट रहे थाने के निजी चालक मुरारी प्रसाद का अपहरण शिवाजी नगर के पास बोलेरो से चार लोगों ने कर लिया था. बाद में बोलेरो में ही गमछे से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को नाग स्थान के पास सड़क किनारे फेंक दिया था.
सिटी एसपी ने बताया कि मुरारी प्रसाद का एक साल से अधिक समय से विधवा से अवैध संबंध था. बीते मार्च में मुरारी की शादी होने के बाद भी उसका विधवा से अवैध संबंध कायम रहा. इस बीच बीते दो-तीन माह से थाना के जेपी रोड निवासी ललन कुमार का भी उस विधवा से अवैध संबंध कायम हो गया. ललन उस विधवा से शादी करना चाहता था. इस कारण उसने विधवा को एक नया मोबाइल व नया सिम भी दे दिया था ताकि वह किसी अन्य से संबंध नहीं रख सके. इसके बावजूद मुरारी व विधवा के बीच पूर्व से कायम रहा गहरा प्रेम जारी रहा. यह ललन को गंवारा नहीं हुआ. इसे लेकर कई बार मुरारी व ललन के बीच बकझक भी हुई थी. ललन ने मुरारी के घर पर चढ़ कर मारपीट भी की थी.
इतना ही नहीं, थाना के निजी चालक होने के कारण मुरारी अक्सर ललन को अपनी ड्यूटी के दौरान कहीं भी मिलने पर पुलिस से प्रताड़ित कराया करता था. इससे भी ललन उससे खफा रहता था.घटना का तत्कालिक कारण रेवां से बरात से बोलेरो से लौटते वक्त ललन व उसके साथियों की जांच मुरारी ने पुलिस से जांच करा दी थी. इससे ललन व उसके साथी इतने आक्रोशित हो गये कि उन्होंने उस दिन ही मुरारी की हत्या की योजना बना डाली. ललन व उसके साथी शिवाजी नगर के पास मुरारी के थाना से ड्यूटी कर घर लौटने का इंतजार करते रहे. जैसे ही मुरारी घर जाने के लिए थाने से निकला कि शिवाजी नगर के पास घात लगाये ललन व उसके साथियों ने उसे जबरदस्ती अपनी बोलेरो में बैठा लिया. इसके बाद बोलेरो में ही गमछे से उसकी गला दबा कर हत्या कर दी.
इसके बाद शव को नाग स्थान के पास फेंक दिया. वहां वे मुरारी के शव पर बोलेरो चढ़ा कर इस बात के लिए इत्मीनान हो गये कि उसने दम तोड़ दिया है.
अभय व अभिषेक से भी विधवा का था अवैध संबंध
सिटी एसपी (पूर्वी) ने बताया कि विधवा का अवैध संबंध मुरारी व ललन के अलावा अभय व अभिषेक से भी था. उन्होंने बताया कि विधवा का अवैध संबंध अभिषेक से पुराना था. चालक सुधीर को बोलेरो समेत उसके घर धनरूआ थाना के बडीहा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि बोलेरो पर नंबर प्लेट नहीं लगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement