Advertisement
अधिकारियों को नहीं दिखती गुटखे की बिक्री
पटना : कहने को तो राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने पान गुटखे के सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है. सभी जिलाधिकारियों को इस तरह के उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश भी जारी किया है. इसके बावजूद पटना सहित सभी जिलों में इसकी खुलेआम बिक्री की जा रही […]
पटना : कहने को तो राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने पान गुटखे के सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है. सभी जिलाधिकारियों को इस तरह के उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश भी जारी किया है. इसके बावजूद पटना सहित सभी जिलों में इसकी खुलेआम बिक्री की जा रही है.
प्रतिबंधित उत्पादों को लेकर छापेमारी करनेवाले अधिकारियों को कहीं भी इस तरह के कैंसर पैदा करनेवाले समान नहीं मिलते. अभी तक न तो किसी जिले ने कार्रवाई की और नहीं किसी तरह की रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी है.
पटना के फूड सेफ्टी ऑफिसरों द्वारा कई दुकानों पर छापेमारी भी की गयी पर कहीं भी न तो उनको पान मसाला मिला और नहीं जर्दा की पुड़िया मिली. राज्य खाद्य संरक्षा आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने 30 सितंबर, 2016 को सभी जिलाधिकारियों व फूड सेफ्टी ऑफिसरों को निर्देश दिया की वह गुटखे व पान मसाला (तंबाकू-निकोटिन युक्त) के सभी प्रकार के उत्पादों के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर रोक लगाना सुनिश्चित करें. इधर, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं (खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन) ने 24 मई, 2017 को सभी जिलों के खाद्य संरक्षा पदाधिकारियों को प्रतिबंधित गुटखे एवं पान मसाला की बिक्री, भंडारण एवं निर्माण करनेवाले प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी का निर्देश दिया.
पटना के खाद्य संरक्षा अधिकारी सुदामा चौधरी द्वारा भेजी रिपोर्ट में बताया गया है कि रुस्तम पान दुकान (न्यू मार्केट, स्टेशन रोड), झा मिथिला पान भंडार (न्यू मार्केट), हाकर पान वाला (कारगिल चौक) ठेलावाला (कारगिल चौक), सिगरेट स्टॉल (डाकबंगाला चौराहा), संतोष पान दुकान (बस स्टैंड मीठापुर) और मुन्ना दुकान (बस स्टैंड, मीठापुर) में छापेमारी की गयी. इन सभी प्रतिष्ठानों में कहीं पर भी प्रतिबंधित पदार्थ नहीं पाया गया. हालांकि जिलों द्वारा किसी भी गोदाम पर छापेमारी की रिपोर्ट नहीं दी गयी है. राज्य स्तर पर भी राज्य खाद्य संरक्षा आयुक्त ने कभी इसकी एक बार भी अपने स्तर पर मॉनीटरिंग नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement