पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह जुलाई को मध्य प्रदेश के मंदसौर में होने वाली किसान जागृति यात्रा में शामिल होंगे. किसान नेताओं द्वारा आयोजित इस जागृति यात्रा में वे केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन में शामिल होंगे. शनिवार को कोल्हापुर (महाराष्ट्र) के निर्दलीय सांसद व किसान नेता राजू शेट्टी से मुलाकात में नीतीश कुमार ने अपनी सहमति दे दी है.
1, अणे मार्ग में हुई इस मुलाकात में किसान नेता सह सांसद राजू शेट्टी ने महाराष्ट्र में चल रहे किसान आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बिहार सरकार की ओर से चलायी जा रही सात निश्चय योजनाओं की प्रशंसा की . इस भेंटवार्ता में महाराष्ट्र जदयू के अध्यक्ष कपिल पाटिल, महाराष्ट्र जदयू के महासचिव अतुल देशमुख और विधायक श्याम रजक मौजूद थे.