27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलयात्रियों ने स्टेशन पर जम कर मचाया उत्पात

पत्थरबाजी से पैनल रूम के शीशे टूटे खुसरूपुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह रेलगाड़ियों के सही समय पर नहीं चलने के कारण उत्तेजित रेलयात्रियों ने जम कर हंगामा करते हुए उत्पात मचाया. इतना ही नहीं उग्र यात्रियों ने पत्थरबाजी कर रेलवे स्टेशन के पैनल रूम के शीशे भी तोड़ डाले. इस दौरान […]

पत्थरबाजी से पैनल रूम के शीशे टूटे
खुसरूपुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह रेलगाड़ियों के सही समय पर नहीं चलने के कारण उत्तेजित रेलयात्रियों ने जम कर हंगामा करते हुए उत्पात मचाया. इतना ही नहीं उग्र यात्रियों ने पत्थरबाजी कर रेलवे स्टेशन के पैनल रूम के शीशे भी तोड़ डाले. इस दौरान स्टेशन मास्टर से लेकर सभी रेलकर्मी और रेल पुलिस के जवान दुबके रहे.
मिली जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ में पिछले तीन साल में रेलवे के नौकरियों में रिक्तियां नहीं निकालने को लेकर छात्रों द्वारा रेलवे ट्रैक को जाम किया गया था. इसी कारण राजगीर से नयी दिल्ली आनेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस के जहां काफी विलंब से आने की सूचना मिली, वहीं सहरसा-हटिया-कोसी एक्सप्रेस भी विलंब से चल रही थी, जिसके कारण प्रतिदिन सफर करनेवाले रेल यात्रियों ने खुसरूपुर में नहीं रुकने वाली ट्रेन भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोकने की मांग स्टेशन मास्टर से की. जब स्टेशन मास्टर द्वारा दानापुर कंट्रोल से ठहराव की मांग की जा रही थी तभी भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन का थ्रू सिगनल हो गया और वह निकल गयी.
इससे यात्री आक्रामक हो गये और हंगामा शुरू करते हुए रेलवे ट्रैक से पत्थर उठा कर स्टेशन कार्यालय पर फेंकना शुरू कर दिया. पत्थरबाजी में रेलवे पैनल रूम के खिड़की व दरवाजे के शीशे टूट गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए कंट्रोल ने सहरसा- पटना राजरानी सुपर फास्ट का ठहराव खुसरूपुर दिया तब जाकर यात्री शांत हुए और सभी पटना के लिए रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें