Advertisement
व्यापारियों व उद्यमियों को दी जीएसटी की जानकारी
पटना सिटी : वाणिज्य कर विभाग की ओर से शुक्रवार को पूर्वी व पश्चिम सर्किल के व्यापारियों व उद्यमियों के लिए जीएसटी पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें दोनों सर्किलों के 500 व्यापारियों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में पूर्वी प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त प्रशासन संतोष कुमार, पटना सिटी पश्चिमी अंचल के उपवाणिज्य कर आयुक्त दिवाकर […]
पटना सिटी : वाणिज्य कर विभाग की ओर से शुक्रवार को पूर्वी व पश्चिम सर्किल के व्यापारियों व उद्यमियों के लिए जीएसटी पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें दोनों सर्किलों के 500 व्यापारियों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में पूर्वी प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त प्रशासन संतोष कुमार, पटना सिटी पश्चिमी अंचल के उपवाणिज्य कर आयुक्त दिवाकर प्रसाद व पूर्वी शैलेंद्र कुमार, दीपक राज, अरुण कुमार व युगल किशोर ने उद्यमियों व व्यापारियों को एक जुलाई से देश भर में प्रभावी हो रहे जीएसटी के संबंध में जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि जो व्यापारी वैट से जुड़े हुए हैं, वे जीएसटी में अपना पंजीयन कैसे करायेंगे, रिर्टन दाखिल कैसे करेंगे. कर भुगतान की नयी प्रणाली की विशेषता बताते हुए अधिकारियों ने बताया कि कर भुगतान के लिए ऑनलाइन चालान की सुविधा है. एक ही चालान से सभी प्रकार के कर का भुगतान हो सकता है.
आनलाइन भुगतान की प्रक्रिया सरल व पारदर्शी है. करदाता सुविधा अनुसार किसी भी समय कहीं से भुगतान कर सकते हैं. जीएसटी से जुड़ी भ्रांतियों का समाधान भी कार्यशाला में अधिकारियों ने किया. अधिकारियों से कार्यशाला में उपस्थित व्यापारियों ने प्रश्न पूछे और तार्किक समाधान भी पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement