Advertisement
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर बैंक लगा रहे स्पीड ब्रेकर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में से एक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर बैंकों ने स्पीड ब्रेकर लगा दिया है. छात्र-छात्राओं के आवेदन तो आ रहे हैं, लेकिन उस गति से उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. अब तक 16,589 आवेदन आने के बाद थर्ड […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में से एक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर बैंकों ने स्पीड ब्रेकर लगा दिया है. छात्र-छात्राओं के आवेदन तो आ रहे हैं, लेकिन उस गति से उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. अब तक 16,589 आवेदन आने के बाद थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन में 5353 अभ्यर्थियों का सत्यापन (वेरिफाइ) किया गया, लेकिन 2187 छात्र-छात्राओं को ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जा सका है. 2187 छात्र-छात्राओं में से मात्र 774 विद्यार्थी को जो विभिन्न संस्थानों में पढ़ रहे हैं, उनके लिए संस्थानों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की गयी है. बैंकों के पास अभी भी थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन के बाद 3465 आवेदन पड़े हुए हैं, जिन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की राशि दी जानी है. प्रदेश के छात्र-छात्राओं को 12वीं के आगे पढ़ने के लिए सरकार ने चार लाख रुपये तक की ऋण देने के लिए दो अक्तूबर से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी.
इसमें पहले साल वित्तीय वर्ष 2016-17 में सरकार ने पांच लाख छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया था, लेकिन सरकार उस लक्ष्य का एक प्रतिशत भी नहीं पा सकी. वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए सरकार ने पहले छह लाख छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य रखा था, लेकिन पहले साल की स्थिति देखकर उस लक्ष्य को घटा कर एक लाख कर दिया गया है. इसी आधार पर जिलों को टारगेट भी दिया गया है.
बैंकों में पेंडिंग आवेदन
जिला आवेदन जारी राशि
पटना 401 59
नालंदा 231 66
नवादा 66 13
पश्चिम चंपारण 126 20
पूर्वी चंपारण 94 06
पूर्णिया 138 40
रोहतास 191 41
सहरसा 29 06
समस्तीपुर 255 17
सारण 197 38
शेखपुरा 34 09
जिला आवेदन जारी राशि
शिवहर 25 02
सीतामढ़ी 136 25
सीवान 136 25
सुपौल 104 27
वैशाली 170 31
दरभंगा 153 27
गया 124 14
गोपालगंज 66 06
जमुई 42 12
भागलपुर 106 17
भोजपुर 62 11
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement