पटना: बारिश का मौसम नहीं, लेकिन जलजमाव की समस्या भयंकर. लोगों के घरों में नाले का पानी घुसा हुआ है. यह स्थिति किसी गांव की नहीं, बल्कि नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के गर्दनीबाग इलाके की है. गर्दनीबाग के रोड नंबर एक से तीन तक घर से लेकर सड़क तक जलजमाव है. निगम प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंप चला कर जल निकासी कर रहा है,जो पर्याप्त नहीं है. मोटर बंद होते ही जलजमाव शुरू हो जाता है. लोगों को अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है. वे अब अपना घर छोड़ किराये का मकान खोज रहे हैं.
संप हाउस तक नहीं पहुंच रहा पानी : गर्दनीबाग का रोड नंबर एक से तीन. इन मुहल्लों का सीवरेज लाइन काली बाड़ी रोड में ध्वस्त हो गया है. लाइन का संपर्क संप हाउस से टूट गया है और संप हाउस चलने के बाद भी गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है. इससे नाले का गंदा पानी सड़कों पर जमा होने के साथ-साथ लोगों के घरों में घुसा हुआ है.
पीने का पानी आ रहा गंदा
पिछले महीना से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. लोगों के घरों में पहुंचने वाला सप्लाइ वाटर भी गंदा आ रहा है. पानी में कीड़े में तैरते नजर आते हैं. इस कारण स्थानीय लोगों ने सप्लाइ वाटर पीना छोड़ दिया है. लोगों ने चापाकलों से पेयजल का संचय शुरू कर दिया है.
पंप नहीं चला, तो और मुसीबत
निगम प्रशासन ने जलनिकासी के लिए अस्थायी रूप से एक डीजल पंप लगा रखा है, जो दिन भर चलता है. इससे लोगों को राहत मिलती है,लेकिन पंप के नहीं चलने पर मुहल्लों में जलजमाव की समस्या बन जाती है. निगम प्रशासन स्थायी समाधान नहीं कर रहा है.