पटना. नगर निगम के आय-व्यय के ऑडिट में कचरा उठाव, छिड़काव और लाइट लगाने की योजना में कई बिंदुओं पर आपत्ति की गयी. कचरा उठाव व छिड़काव में पायी गयी अनियमितता को लेकर नगर आयुक्त ने निर्देश जारी किये.
इसी के तहत अपर नगर आयुक्त (स्थापना व राजस्व) की अध्यक्षता में कार्यपालक पदाधिकारियों की बैठक निर्धारित की गयी थी. इस बैठक में ऑडिट रिपोर्ट में उठाये गये सवाल का जवाब देना था, लेकिन अधिकारी आये ही नहीं. इनकी जगह अंचल स्तर पर प्रतिनिधि उपस्थित थे.
अपर नगर आयुक्त (राजस्व व स्थापना) ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशिक्षण चल रहा है. इसमें कार्यपालक पदाधिकारियों को जाना था. इससे आपत्ति निराकरण बैठक में वे उपस्थित नहीं हो सके. उपस्थित प्रतिनिधि को 15 वर्ष से पुराने ट्रैक्टर को चिह्न्ति करने का निर्देश दिया गया. पुराने ट्रैक्टर को कचरा कार्य में नहीं लगाने की बात कही गयी.