Advertisement
मोकामा में कृष्ण बल्लभ कुमार बने नप अध्यक्ष
मोकामा : नगर पर्षद मोकामा के अध्यक्ष कृष्ण बल्लभ कुमार उर्फ टुन्ना सिंह बने. वहीं नप उपाध्यक्ष सुकुमारी देवी चुनी गयी. अध्यक्ष पद के लिए 28 वार्ड पार्षदों में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें पहली वोटिंग में सरदार दलजीत सिंह दो मत पाकर रेस से बाहर हो गये. वहीं कृष्ण बल्लभ कुमार और सिंधु […]
मोकामा : नगर पर्षद मोकामा के अध्यक्ष कृष्ण बल्लभ कुमार उर्फ टुन्ना सिंह बने. वहीं नप उपाध्यक्ष सुकुमारी देवी चुनी गयी. अध्यक्ष पद के लिए 28 वार्ड पार्षदों में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें पहली वोटिंग में सरदार दलजीत सिंह दो मत पाकर रेस से बाहर हो गये.
वहीं कृष्ण बल्लभ कुमार और सिंधु देवी को 13–13 मत मिले. दूसरी बार वोटिंग में कृष्ण बल्लभ 15 मत पाकर जीत की मुकाम तक पहुंचे.
वहीं सिंधु देवी 13 मत पाकर अध्यक्ष का चुनाव हार गयी. दूसरी ओर उपाध्यक्ष पद के लिए चार वार्ड पार्षदों ने नामांकन किया. इसमें पहली वोटिंग में 03 मत पाकर राजेश पासवान रेस से बाहर हो गये. जबकि सुकुमारी देवी को 10 और राजेश कुमार सिंह को 08 मत मिला. किसी प्रत्याशी को 15 मतों का बहुमत नहीं मिलने पर प्रशासन बुलबुल देवी व सुकुमारी देवी के बीच फिर से वोटिंग कराया. इसमें सुकुमारी देवी ने 16 मत पाकर उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीत गयी. बाढ़ अुनमंडल कार्यालय में बुधवार को मोकामा नगर पर्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. कार्यालय के बाहर दावेदारों के समर्थकों की भीड़ जमा थी.
शशि देवी निर्विरोध मुख्य पार्षद निर्वाचित, मिथिलेश बने उपमुख्य पार्षद : बख्तियारपुर. नगर पर्षद बख्तियारपुर के मुख्य और उपमुख्य पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में वार्ड नंबर दो की पार्षद शशि देवी निर्विरोध मुख्य पार्षद चुन ली गयी. वहीं उपमुख्य पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में वार्ड नंबर 14 के पार्षद मिथलेश राय निर्वाचित घोषित किये गये.
बाढ़ अनुमंडलीय परिसर स्थित सभागार में संपन्न हुए इस चुनाव में मुख्य पार्षद पद के लिए महज शशि देवी के द्वारा ही नामंकान दाखिल किये जाने के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. पार्षद पद के लिए भी शशि वार्ड नंबर दो से निर्विरोध चुनी गयी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement