Advertisement
निगमायुक्त ने नाला व संप हाउस का किया निरीक्षण
पटना सिटी : जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसके लिए थोड़ा और गहरा उड़ाही कराइए, यह निर्देश बुधवार को निगमायुक्त अभिषेक सिंह ने बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुल हामिद व मुख्य सफाई निरीक्षण कृष्ण नारायण शुक्ला को दिया. निगमायुक्त ने सैदपुर नहर का निरीक्षण करते हुए ये निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान वे शिवम […]
पटना सिटी : जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसके लिए थोड़ा और गहरा उड़ाही कराइए, यह निर्देश बुधवार को निगमायुक्त अभिषेक सिंह ने बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुल हामिद व मुख्य सफाई निरीक्षण कृष्ण नारायण शुक्ला को दिया. निगमायुक्त ने सैदपुर नहर का निरीक्षण करते हुए ये निर्देश दिये.
निरीक्षण के दौरान वे शिवम अपाटर्मेंट के समीप पहुंचे, वहां पर सफाई कर्मी में नाला में बांस डाल गहराई नापने को कहा, इसके बाद नाले की उड़ाही के निर्देश दिये. निगमायुक्त वहां से रामपुर नहर के समीप पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने नाला की दीवार टूटे होने की शिकायत की.
इस पर निगमायुक्त ने कहा कि नाले की दीवार को बांस से बंधवा कर सुरक्षित कराया जायेगा. वहां से निरीक्षण करते हुए पहाड़ी संप हाउस पहुंचे, वहां निरीक्षण के क्रम में संप हाउस के समीप में जमा घास-फूस को हटाने व पानी का बहाव नहीं रूके, यह व्यवस्था करने का आदेश दिया.
निरीक्षण के क्रम में छोटी पहाड़ी के समीप बनाये गये पुलिया से बहाव रुक जाने की स्थिति में उसे दुरुस्त करने का आदेश दिया गया. निरीक्षण में निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक हरिकेश श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement