पटना: अवैध रूप से तांबा व एल्युमीनियम को खरीद कर उसे भट्ठी में गला दिया जाता था. उक्त गले हुए माल को खुले मार्केट में बेचा जाता था. सूचना मिलने पर एसएसपी मनु महाराज ने रेड की. इसमें छह आरोपितों सहित एक हजार किलोग्राम तांबा व एल्युमीनियम बरामद किया. मामला कंकड़बाग थाने के सत्यावती अपार्टमेंट के कात्यानी एसोसिएट शॉप का है.
बोरे में रखे गये थे छुपा कर : मिली सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह आठ बजे कात्यानी एसोसिएट शॉप पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी पहुंचे. उक्त दुकान पर समान के विषय में पूछताछ की. इस दौरान पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने मोबाइल के माध्यम से रेड का आदेश दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उस अपार्टमेंट की तीन दुकानों पर छापेमारी की. दुकान के अंदर छुपा कर रखे गये पांच बोरे एल्युमीनियम और बाहर में ऑटो में रखे गये सात बोरे तांबा बरामद किये गये. पुलिस ने मामले में कंकड़बाग के चांदमारी रोड निवासी दुकान मालिक मनोज कुमार सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया.
दूसरे प्रदेशों से भी जुड़े हैं तार : चोरी के माल को कानूनी जामा पहना कर व्यापार करनेवाले लोगों के तार प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ यूपी और झारखंड से भी जुड़े हैं. पुलिस के अनुसार उक्त दुकान पर दूसरे प्रदेशों के अपराधी भी समान खरीद-फरोख्त करने आते थे.