पटना: पटना कॉलेज के परीक्षा भवन में पीजी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार को नहीं हो सकी. पहले दिन की इस परीक्षा में निष्कासित छात्रों ने परीक्षा भवन के सामने जम कर हंगामा किया और फिर वहीं धरने पर बैठ गये. छात्रों का कहना था कि जब तक उनका निष्कासन वापस नहीं लिया जायेगा, तब तक वे परीक्षा नहीं होने देंगे. इसी बीच 57 अन्य एमबीए के छात्रों की परीक्षा कैंसिल किये जाने और उसमें उनको जीरो अंक दिये जाने की खबर के बाद छात्र और भी भड़क गये.
12 बजे ही पहुंच गये थे धरने पर : परीक्षा दो बजे से होनी थी, लेकिन छात्र वहां बारह बजे से ही धरने पर बैठ गये. छात्रों का जत्था दरभंगा हाउस से निकला और पटना कॉलेज के परीक्षा भवन जाकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने वहां परीक्षा भवन के गेट पर ताला जड़ दिया. छात्र ‘वी वांट जस्टिस’, ‘पटना कॉलेज प्रशासन जवाब दो’, ‘पीयू प्रशासन हाय हाय’ आदि नारे भी लगा रहे थे.
इस बीच सिटी एसपी जयंतकांत व पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो एनके चौधरी वहां आये, लेकिन छात्र नहीं माने. छात्रों ने कहा कि पूरी परीक्षा लेने के बाद दूसरे दिन अखबारों के माध्यम से खबर मिली कि उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. अगर निष्कासन किया गया था, तो उसी समय क्यों नहीं बताया गया. प्रदर्शन में पीयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष अंशुमान व कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता के अलावा काफी छात्र मौजूद थे. आशीष कुमार गुप्ता, यूसूफ व बड़ी संख्या में पीजी फस्र्ट सेमेस्टर के छात्र शामिल थे.