Advertisement
एक्सपर्ट ने कहा 95% टॉपर सही
फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाये गये टॉप-17 तक के परीक्षार्थी इस साल भी टॉप 10 में अधिकतर परीक्षार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के पटना : टॉपर्स आये, इंटरव्यू हुआ, हैंडराइटिंग का मिलान हुआ, फोटो मिलाया गया, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हुई. इसके बाद एक्सपर्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को 95 फीसदी टॉपर्स के सही होने […]
फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाये गये टॉप-17 तक के परीक्षार्थी
इस साल भी टॉप 10 में अधिकतर परीक्षार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के
पटना : टॉपर्स आये, इंटरव्यू हुआ, हैंडराइटिंग का मिलान हुआ, फोटो मिलाया गया, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हुई. इसके बाद एक्सपर्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को 95 फीसदी टॉपर्स के सही होने का ग्रीन सिगनल दे दिया है. ग्रीन सिगनल मिलने के साथ ही समिति अब रिजल्ट घोषित करने को तैयार हो चुकी है.
समिति सूत्रों की मानें, तो 2015 और 2016 के बाद 2017 में भी मैट्रिक के रिजल्ट में सिमुलतला आवासीय विद्यालय का ही कब्जा है. तीसरे साल टॉप-10 की सूची में अधिकांश परीक्षार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ही हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले 2015 और 2016 में भी टॉपर सूची में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र ही अधिक थे. जहां 2015 में टॉप-10 में 30 में से 29 विद्यार्थी सिमुलतला विद्यालय के थे, वहीं 2016 में टॉप-10 में 42 परीक्षार्थी शामिल थे. उसमें 42 के 42 परीक्षार्थी सिमुलतला विद्यालय के ही थे.
दो स्तरों पर हुई है टॉपर्स की जांच : इंटर रिजल्ट के बाद मैट्रिक रिजल्ट के जारी करने में बिहार बोर्ड कोई कोताही नहीं करना चाह रहा है. तभी तो फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए टॉप-17 परीक्षार्थियों को समिति कार्यालय बुलाया गया. चार दिनों तक टॉपर्स को हर तरह से जांचा परखा गया है. समिति सूत्रों की मानें, तो दो स्तर पर टॉपर्स की जांच हुई है. पहला स्तर इंटरव्यू का था, तो दूसरा स्तर उत्तर पुस्तिका की जांच शामिल थी. इंटरव्यू के लिए विषयवार शिक्षकों की टीम तैयार की गयी थी. अारा के एक रिटायर्ड प्रोफेसर के नेतृत्व में पूरी टीम ने टॉपर्स का इंटरव्यू लिया है. हर टॉपर को 15 से 20 मिनट के इंटरव्यू के दौर से गुजरना पड़ा है.
बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में सिमुलतला आवासीय विद्यालय है. 2015 में पहली बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय के परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे. पहली बार ही इस विद्यालय के परीक्षार्थियों ने नया रिकार्ड बनाया था. 2015 के रिजल्ट में 19 विद्यार्थियों को 96 फीसदी से अधिक अंक आये थे, जिससे 1952 से 2015 तक का रिकार्ड टूट गया था. 2015 में छात्रों ने 63 साल का रिकार्ड तोड़ कर कीर्तिमान स्थापित किया था.
वहीं 2016 में टॉप-10 से लेकर टॉप-108 तक सारे विद्यार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के थे. पहली बार ऐसा हुआ था, जब एक ही विद्यालय के विद्यार्थियों का कब्जा रिजल्ट पर इस तरह रहा हो. समिति सूत्रों की मानें, तो सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लगभग 15 छात्र-छात्राओं को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए समिति ने बुलाया था. इनमें 9 छात्र और 6 छात्राएं शामिल हैं. जिन परीक्षार्थियों को बुलाया गया उनका नाम शुभम कुमार, मानव गोपाल, शाश्वत शिवम, निशांत राज, भाव्या कुमारी, नकुल, पूजा, पल्लवी, हर्षिता, प्रज्ञा, दीपालोक कौशिक, करण राज आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement