Advertisement
हाइवा ने साइकिल सवार को कुचला, गयी जान
नौबतपुर : मंगलवार की रात आठ बजे के आसपास नौबतपुर-खगौल मुख्य मार्ग के दोसिया बादीपुर लिंक रोड में चकदह के समीप हाइवा ने साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हाइवा छोड़ कर चालक भाग निकला. मृतक की शिनाख्त बादीपुर निवासी कुरेस साव (47 वर्ष ) पिता स्व. स्वारथ […]
नौबतपुर : मंगलवार की रात आठ बजे के आसपास नौबतपुर-खगौल मुख्य मार्ग के दोसिया बादीपुर लिंक रोड में चकदह के समीप हाइवा ने साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
हाइवा छोड़ कर चालक भाग निकला. मृतक की शिनाख्त बादीपुर निवासी कुरेस साव (47 वर्ष ) पिता स्व. स्वारथ साव के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन रोते -बिलखते मौके पर पहुंचे. उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव और हाइवा जब्त कर थाने लायी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुरेस मजदूरी कर रोज की भांति अपने घर लौट रहा था, कि गांव से पांच सौ गज की दूरी पर ही मिट्टी लदी उक्त वाहन के चपेट में आ गया. बताया जाता है कि वह लेबर का काम करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement