31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति उम्मीदवार का निर्णय 22 को : राजद

पटना : राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए गैर एनडीए दलों की बैठक 22 जून को निर्धारित की गयी है. उस बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर समुचित निर्णय लिया जायेगा. राजद प्रवक्ता ने कहा कि कई हफ्तों की लुकाछिपी और आम सहमति के तमाशे को धता […]

पटना : राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए गैर एनडीए दलों की बैठक 22 जून को निर्धारित की गयी है. उस बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर समुचित निर्णय लिया जायेगा. राजद प्रवक्ता ने कहा कि कई हफ्तों की लुकाछिपी और आम सहमति के तमाशे को धता बताते हुए सोमवार दोपहर बाद भाजपा ने राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार की घोषणा की. भाजपा की एकतरफा घोषणा करने के तौर तरीके ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि भाजपा संवैधानिक पदों पर नियुक्ति के मामले में भी अहंकार के प्रदर्शन से बाज नहीं आ रही. संयुक्त विपक्ष राष्ट्रपति पद के संदर्भ में आगामी 22 जून की बैठक में समुचित निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस पद पर एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है, जिसकी सोच और जिसका मिजाज समावेशी हो. जिसके माध्यम से अवाम को लगे कि संवैधानिक मूल्य और परंपरा महफूज रहेंगी.
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के एनडीए की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जाने का समर्थन किया है.
पासवान ने बयान जारी कर कहा कि वे विपक्षी नेताओं से अनुरोध करेंगे कि वे रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दें. लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान, सांसद रामचंद्र पासवान और बिहार लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने भी रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन किया है. लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पटना आयेंगे. वे मंगलवार की शाम भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी की ओर से आयोजित इफ्तार में भी शामिल होंगे. अंसारी ने बताया कि लोजपा 24 जून को दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया है. जिसमें एनडीए के सारे नेता उपस्थित होंगे.
राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने पर भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए ने एक मिसाल कायम किया है. कोविंद के नाम के चयन करने के लिए प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष विशेष तौर से बधाई के पात्र हैं.
एनडीए के घटक दलों के नेता भी बधाई के पात्र हैं. इधर भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, अरुण कुमार सिन्हा सहित पार्टी नेता और पदाधिकारी देवेश कुमार, निवेदिता सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रवीण दास तांती आिद ने भी बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें