पटना: एसके पुरी थाने के उत्तरी श्रीकृष्णापुरी स्थित शिवानील अपार्टमेंट के पास एक मकान में रहनेवाले युवक अभिजीत कुमार झा (22 वर्ष) का शव सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे फांसी पर लटका मिला. पुलिस का कहना है कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीं, उसकी मां नागेश्वरी देवी का कहना है कि उसके इकलौते बेटे की हत्या मकान मालिक नागेश्वर राय व उसके बेटे टुनटुन राय ने कर दी और शव को फांसी पर लटका दिया.
पुलिस को अभिजीत के कमरे से एक पóो का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए इसके लिए पूनम कुमारी को जिम्मेवार ठहराया है. पूनम भी उसी घर में किरायेदार है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. अभिजीत इन दिनों से कुछ नहीं करता था. ऑटो चलाना सीख रहा था.
आगे वह लाइसेंस बना कर ऑटो चलाता. उसके पिता विकलांग हैं. मां दाई का काम करती है. चार बहनों में अभिजीत अकेला भाई था. एसके पुरी के अपर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अभिजीत ने हाथ की नस काट कर पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने लिये हैं.
जान मारने की दे रहे थे धमकी
उसकी मां नागेश्वरी देवी ने बताया कि सुबह छह बजे वह काम करने चली गयी. वह आसपास के घरों में दाई का काम करती है. कमरे में अभिजीत सोया हुआ था. सुबह साढ़े आठ बजे जब वह घर लौटी, तो देखा कि कमरे का दरवाजा सटाया हुआ है और अभिजीत का शव पंखे से लटक रहा है. उसने तुरंत रस्सी काट कर अभिजीत को फंदे से उतारा. उसे बगल के अस्पताल में ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नागेश्वरी का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गयी है. जिस घर में वह किरायेदार है, उसी घर में पूनम कुमारी भी रहती है. पहले पूनम ने उसके बेटे को अपने प्यार के जाल में फंसाया. बाद में उसने नाता तोड़ दिया. इसके बावजूद मकान मालिक व उसके बेटे अभिजीत को जान से मारने की धमकी दिया करते थे. चार दिन पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. सुबह जब वह काम पर जा रही थी अभिजीत बिल्कुल नॉर्मल था. उसने अच्छी तरह से बातचीत भी की थी.