Advertisement
सीता साहू बनीं पटना की पहली महिला मेयर
दूसरी बार डिप्टी मेयर बने विनय कुमार पप्पू पटना : पटना नगर निगम के 65 वर्षों के इतिहास में पहली बार महिला मेयर बनी हैं. वार्ड नंबर 58 से पहली बार चुन कर आयीं पार्षद सीता साहू को नगर सरकार का ताज मिला है. भाजपा समर्थित उम्मीदवार सीता साहू को 38 वोट मिले, जबकि महागठबंधन […]
दूसरी बार डिप्टी मेयर बने विनय कुमार पप्पू
पटना : पटना नगर निगम के 65 वर्षों के इतिहास में पहली बार महिला मेयर बनी हैं. वार्ड नंबर 58 से पहली बार चुन कर आयीं पार्षद सीता साहू को नगर सरकार का ताज मिला है. भाजपा समर्थित उम्मीदवार सीता साहू को 38 वोट मिले, जबकि महागठबंधन के समर्थन वाली प्रत्याशी वार्ड नंबर 22 सी की पार्षद रजनी देवी को सिर्फ 35 वोटों से संतोष करना पड़ा. दो वोट अवैध पाये गये.
मेयर चुनाव के बाद डिप्टी मेयर के लिए हुई वोटिंग में भाजपा खेमे के वार्ड नंबर 28 के पार्षद विनय कुमार पप्पू ने महागठबंधन समर्थित उम्मीवार वार्ड नंबर 38 के पार्षद आशीष कुमार सिंह ने 29 वोटों से हरा दिया. विनय कुमार पप्पू को 52, जबकि आशीष कुमार सिन्हा को 23 वोट मिले.
समाहरणालय सभागार में हुई वोटिंग : सोमवार को समाहरणालय सभागार में मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए मतदान प्रक्रिया आयोजित की गयी. निर्वाचन काम प्रभारी डीएम अजय कुमार के नेतृत्व में किया गया. सुबह 10 से 11 बजे तक पार्षदों को सभागार में पहुंचने का वक्त दिया गया था. इस दौरान सभी 75 वार्डों के पार्षद उपस्थित हुए. 11 बजे सबसे पहले सभी पार्षदों को सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी.
प्रमाणपत्र नहीं लाने से दो पार्षदों को झेलनी पड़ी परेशानी
शपथग्रहण समारोह और मतदान प्रक्रिया में दो पार्षदों को जीत का प्रमाणपत्र नहीं लाने से परेशानी झेलनी पड़ी. वार्ड नंबर 40 के पार्षद अशरफ अहमद मूल प्रमाणपत्र लेकर नहीं आये थे, इसलिए उनको सभागार में जाने से रोक दिया गया. इसके अलावा वार्ड नंबर 23 की प्रभा देवी भी अपना प्रमाणपत्र भूल गयी थीं. बाद में समय रहते दोनों पार्षदों को अपना प्रमाणपत्र मंगवाना पड़ा, फिर सभागार में जाने की अनुमति मिली.
कार्यकाल से 31वीं, व्यक्ति के अनुसार 17वीं मेयर
इस बार मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित था, इसलिए महिला उम्मीदवार सीता साहू को भाजपा गुट ने अपना उम्मीदवार बनाया था. नगर निगम में वर्ष 1955 से मेयर का रेकाॅर्ड रखा गया है. ऐसे में कार्यकाल के अनुसार देखा जाये, तो सीता साहू निगम की 31वीं मेयर हैं. वहीं, व्यक्ति के अनुसार वे 17वीं मेयर हैं. इनसे पहले सात वर्षों तक अफजल इमाम मेयर रहे हैं. वहीं, विनय कुमार पप्पू भी क्रमांक के अनुसार 31वें डिप्टी मेयर हैं, जबकि व्यक्ति के अनुसार 24वें हैं. विनय पप्पू पहले भी डिप्टी मेयर रह चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement