Advertisement
भोज खाकर आ रहे युवक को कुचला
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के रघुरामपुर के पास शनिवार की रात में ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे युवक को धक्का मार दिया. गंभीर रूप से जख्मी युवक को सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां रविवार की दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का अनुमंडलीय अस्पताल […]
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के रघुरामपुर के पास शनिवार की रात में ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे युवक को धक्का मार दिया. गंभीर रूप से जख्मी युवक को सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां रविवार की दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने शव का अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान शाहपुर थाने के रघुरामपुर निवासी स्व राज कुमार मेहरा के 20 वर्षीय पुत्र रोशन उर्फ गोलू के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार रोशन शनिवार की रात में पड़ोस में आयोजित एक समारोह से भोज खाने के बाद पैदल घर जा रहा था. इसकी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि मृतक के दाह-संस्कार के लिए पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल दस हजार रुपये प्रदान किये गये. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. मृतक की मां संगीता के बयान पर ट्रैक्टर के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement