28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारा और सामाजिक सौहार्द मजबूत होता है इफ्तार से

फुलवारीशरीफ: हारून नगर के कमेटी हॉल में नगर पर्षद के वार्ड नंबर नौ से नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद मल्लिका तरन्नुम ने शनिवार को इफ्तार पार्टी दी. दावत-ए-इफ्तार में आये रोजेदारों और अतिथियों का इस्तकबाल वार्ड पार्षद मल्लिका तरन्नुम के पति और नगर पर्षद के पूर्व उप सभापति साबान खान ने किया. दावत-ए- इफ्तार में बड़ी संख्या […]

फुलवारीशरीफ: हारून नगर के कमेटी हॉल में नगर पर्षद के वार्ड नंबर नौ से नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद मल्लिका तरन्नुम ने शनिवार को इफ्तार पार्टी दी. दावत-ए-इफ्तार में आये रोजेदारों और अतिथियों का इस्तकबाल वार्ड पार्षद मल्लिका तरन्नुम के पति और नगर पर्षद के पूर्व उप सभापति साबान खान ने किया. दावत-ए- इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने एक साथ रोजा खोला और अमन-चैन की दुआ की दरख्वास्त की.


इस मौके पर राजद नेता पूर्व वार्ड पार्षद साबान खान ने कहा की इफ्तार से भाईचारा और सामाजिक सौहार्द मजबूत होता है. रमजान का महीना हममें इनसानियत के भाव को जगाता है. इफ्तार में पूर्व चेयरमैन आफताब आलम, वार्ड पार्षद खुर्शीद आलम व बड़ा बाबू समेत बड़ी संख्या में वार्ड पार्षद और हारून नगर के लोगों ने शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें