फुलवारीशरीफ: गर्दनीबाग में भवन निर्माण विभाग के ताजा फरमान के बाद रोड नंबर एक से रोड नंबर चालीस तक सड़क किनारे बसे लोगों की झोंपड़ियों को बुलडोजर चला कर हटाने का विरोध करते हुए सैकड़ों की संख्या में झुग्गी-झोंपड़ी के लोगों ने चितकोहरा में सड़क जाम कर आगजनी करते हुए जम कर हंगामा किया. प्रशासन […]
फुलवारीशरीफ: गर्दनीबाग में भवन निर्माण विभाग के ताजा फरमान के बाद रोड नंबर एक से रोड नंबर चालीस तक सड़क किनारे बसे लोगों की झोंपड़ियों को बुलडोजर चला कर हटाने का विरोध करते हुए सैकड़ों की संख्या में झुग्गी-झोंपड़ी के लोगों ने चितकोहरा में सड़क जाम कर आगजनी करते हुए जम कर हंगामा किया. प्रशासन की कार्रवाई से बौखलाये लोगों ने सड़क को बांस- बल्लियों से घेर कर अनिसाबाद-फुलवारीशरीफ मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
इससे उस समय प्रशासन को पीछे हटना पड़ा. करीब तीन-चार घंटे बाद वज्र वाहन के साथ पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा का पीटा. पुलिस ने लाठियां बरसा कर सड़क जाम कर रहे लोगों को भागने पर विवश कर दिया. इस दौरान आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं, वहीं कई राहगीरों को भी लाठियां खानी पड़ीं.
लोगों द्वारा सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए घंटों प्रदर्शन से इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही, लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने लाठियां बरसा कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. लाठीचार्ज में चंदन, नीतीश व बबलू समेत आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
बरसात के माैसम में सरकार न करे कार्रवाई
प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता मुर्तजा अली ने कहा कि सरकार कोर्ट के आदेश के खिलाफ गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही है. कोर्ट का आदेश है कि कहीं भी वर्षों से बसे गरीब परिवारों को उजाड़ने से पहले उन्हें विस्थापित करने के उपाय किये जाएं, फिर वहां से हटाया जाये. मुर्तजा अली ने कहा कि गरीब परिवारों के लोग इस बरसात के मौसम में कहां जायेंगे. उन्होंने कहा की सरकार तुगलकी फरमान जारी करते हुए गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाता रहेगा. उन्होंने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मांग की है की गरीब परिवार के लोगों को बरसात के मौसम में न उजाड़ें और उन्हें विस्थापित करने का इंतजाम करें.