फतुहा: थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में महज एक मोटरसाइकिल के लिए एक महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मृतक के पिता ने थाना में पति, ससुर, सास, ननद व देवर को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के नवाबगंज मुहल्ला निवासी ब्रrादेव राय अपनी पुत्री राधा की शादी दो वर्ष पूर्व फतुहा के जेठूली गांव निवासी श्यामनाथ राय के पुत्र ऊजीर राय के साथ हिंदू रीति-रिवाज के किया था.
शादी के बाद से ही ससुराल वाले मोटरसाइकिल खरीदने के लिए मारपीट व प्रताड़ित कर पचास हजार रुपये की मांग कर रहे थे. अंतत: ससुरालवाले ने राधा की जीवनलीला ही समाप्त कर दी. इस बात की भनक जब आस-पास के लोगों से मृतक के पिता को लगी, तब वे बेटी को देखने उसके ससुराल पहुंचे, जहां से उन्होंने अपनी बेटी को गायब पाया. इस बात की तत्काल सूचना राधा के पिता ने फतुहा थाना को दी. सूचना मिलते ही फतुहा डीएसपी सुनीता कुमारी एवं थानाध्यक्ष रहमत अली मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की.
ब्रह्नादेव राय के बयान पर पति-अजीर राय, ससुर-श्यामनाथ राय, सास-रेशमा देवी, नन-निशा कुमारी व देवर श्रवण कुमार को नामजद करते हुए दहेज हत्या का मामला दर्ज किया. घटना के बाद से ही सभी आरोपित घर से फरार बताये जाते हैं.