Advertisement
बिजली मांगी, तो किया केस
बाढ़ : दलित समुदाय के लोगों ने बिजली मांगी, तो पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर दिया. मामला बाढ़ के एसडीएम कोर्ट में आने पर शुक्रवार को आरोपित 21 ग्रामीणों ने हाजिरी लगायी. सभी अथमलगोला थाने के मकदुमपुर गांव के निवासी हैं. इस गांव के कई लोगों ने 2015 में बिजली का कनेक्शन वैध […]
बाढ़ : दलित समुदाय के लोगों ने बिजली मांगी, तो पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर दिया. मामला बाढ़ के एसडीएम कोर्ट में आने पर शुक्रवार को आरोपित 21 ग्रामीणों ने हाजिरी लगायी. सभी अथमलगोला थाने के मकदुमपुर गांव के निवासी हैं. इस गांव के कई लोगों ने 2015 में बिजली का कनेक्शन वैध तरीके से लिया, लेकिन आज तक उनके घरों का अंधेरा दूर नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत काम शुरू किया गया. इसी दौरान कुछ दबंग लोगों ने अड़ंगा लगा दिया.
इस क्षेत्र के लोगों से बिजली लाने को लेकर चंदा भी वसूला गया, लेकिन अब तक उनके घरों में बिजली नहीं पहुंची है. इस संबंध में जागेश्वर पासवान, जमुना पासवान, चंदन पासवान, गजाधर पासवान व सुरेश पासवान सहित कई ग्रामीणों ने बिजली विभाग से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी तक आवेदन देकर बिजली पहुंचाने को लेकर गुहार लगायी है, लेकिन दो वर्षों के संघर्ष के बावजूद अब तक इस समस्या को निबटाया नहीं जा सका है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मी जब भी कार्यस्थल पर पहुंच कर काम करने जाते हैं
उन्हें दबंगों द्वारा धमकी देकर भगा दिया जाता है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब चार दर्जन लोगों पर धारा 107 के तहत केस करते हुए बाढ़ के एसडीएम कोर्ट में प्रतिवेदन भेजा है. अथमलगोला थाने के पुलिसकर्मी ने फोन पर बताया कि इस मामले के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. बहरहाल बिजली की आस में ग्रामीण अब पुलिस और कचहरी का चक्कर लगाने के लिए विवश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement