Advertisement
विधानसभा वचनालय में होगा राष्ट्रपति चुनाव का मतदान
पटना : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होनेवाले मतदान के लिए विधानसभा का वचनालय को मतदान केंद्र बनाया गया है. विधानसभा पुस्तकालय की ऊपरी मंजिल पर बिहार विधानसभा के सदस्यों द्वारा मतदान किया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नामों की सूची भी जारी कर दी है. आयोग ने […]
पटना : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होनेवाले मतदान के लिए विधानसभा का वचनालय को मतदान केंद्र बनाया गया है. विधानसभा पुस्तकालय की ऊपरी मंजिल पर बिहार विधानसभा के सदस्यों द्वारा मतदान किया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नामों की सूची भी जारी कर दी है.
आयोग ने बिहार विधानसभा के सचिव रामश्रेष्ठ राय और विधानसभा के उपसचिव भूषण कुमार झा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है. मालूम हो कि नये राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 14 जून को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. 28 जून तक नामांकन की तिथि निर्धारित है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 29 जून को और नाम वापसी की अंतिम तारीख एक जुलाई निर्धारित की गयी है. आवश्यक हुआ तो 17 जुलाई को मतदान और 20 जुलाई को मतगणना करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement