Advertisement
बनाया जा रहा था अवैध विदेशी सिगरेट, मालिक गिरफ्तार
जेठुली में गोरखधंधे का परदाफाश पटना : फतुहा के जेठुली घाट के समीप गोल्ड स्टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अवैध तरीके से देसी और विदेशी सिगरेट का निर्माण किया जा रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पटना पुलिस की टीम ने उस फैक्टरी में शराब होने की सूचना मिलने पर पहुंची थी. हालांकि, […]
जेठुली में गोरखधंधे का परदाफाश
पटना : फतुहा के जेठुली घाट के समीप गोल्ड स्टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अवैध तरीके से देसी और विदेशी सिगरेट का निर्माण किया जा रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पटना पुलिस की टीम ने उस फैक्टरी में शराब होने की सूचना मिलने पर पहुंची थी. हालांकि, वहां शराब तो नहीं मिली, लेकिन अवैध सिगरेट निर्माण होने की जानकारी मिल गयी. फैक्टरी से लाखों की कीमत के सिगरेट, करोड़ों की कीमत के मशीन आौर केमिकल आदि बरामद किये गये हैं
साथ ही कंपनी के मालिक राजू सुल्तानियां (खजार गली, चौक) को पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. राजू सुल्तानियां से जब पुलिस ने फैक्टरी के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने और सिगरेट बनाने की अनुमति संबंधित कागजात मांगे, तो वह देने में असफल रहा और फिर उसे पकड़ लिया गया.
संपत्ति के संबंध में ली जा रही जानकारी : एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि उसकी संपत्ति के संबंध में पूरी जानकारी ली जा रही है कि उसने अवैध रूप से कितने की कमाई की है. इस संबंध में इडी को भी पटना पुलिस जानकारी देगी. इधर फैक्टरी में अवैध रूप से सिगरेट निर्माण की जानकारी पटना पुलिस ने कस्टम विभाग को दी है और जांच की जा रही है. फैक्टरी के अंदर से कुछ ऐसी भी सिगरेट बरामद की गयी है, जिसमें मेड इन बर्मा अंकित है. कस्टम विभाग अब इस बात की जांच कर रहा है कि किस परिस्थिति में इस फैक्टरी में सिगरेट का निर्माण किया जा रहा था और उसे किस तरह बनाया जा रहा था. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि उक्त सिगरेट को बनाये जानेवाले केमिकल असली है या नहीं?
पहले भी जेल जा चुका है राजू सुल्तानियां
राजू सुल्तानियां की पहले भी इसी प्रकार की फैक्टरी फतुहा थाने के नगमा गांव में थी, जहां डायरेक्टर जनरल इंटेलिजेंस कमीशन दिल्ली की टीम ने छापेमारी की थी और इस फैक्टरी को बंद करा दिया था. इसमें राजू सुल्तानियां को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement