Advertisement
टीम वर्क के रूप में काम करें फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका गठिया रोग में अहम
पटना : हड्डी और गठिया रोग में फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टरों की अहम भूमिका है. हड्डी के डॉक्टरों की सलाह पर फिजियोथेरेपिस्टों को एक टीम वर्क की तरह काम करना चाहिए, ताकि मरीजों के ऑपरेशन, प्लास्टर आदि होने के बाद उन्हें बेहतर फिजियोथेरेपी के माध्यम से ठीक किया जा सके. यह कहना है हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ […]
पटना : हड्डी और गठिया रोग में फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टरों की अहम भूमिका है. हड्डी के डॉक्टरों की सलाह पर फिजियोथेरेपिस्टों को एक टीम वर्क की तरह काम करना चाहिए, ताकि मरीजों के ऑपरेशन, प्लास्टर आदि होने के बाद उन्हें बेहतर फिजियोथेरेपी के माध्यम से ठीक किया जा सके. यह कहना है हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कुमार का.
अखिल भारतीय फिजियोथेरेपी संघ की ओर से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में केंद्रीय समागम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह और मुख्य अतिथि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के मंत्री शिवचंद्र राम व कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने किया. मंच पर सैकड़ों की संख्या में जुटे फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टरों ने नयी बीमारी व इलाज पर चर्चा की.
मेडिकल क्षेत्र में फिजियोथेरेपिस्ट का महत्व : एम्स के डायरेक्टर डॉ प्रभात कुमार सिंह और प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि चिकित्सा जगह में फिजियोथेरेपिस्ट का महत्व काफी अधिक है. बिहार में भी इस पद्धति का तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन पर संघ के पदाधिकारियों को बधाई दी. इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट अली इरानी ने कहा कि इस पद्धति को काफी साइंटिफिक तरीके से प्रयोग में लाने की आवश्यकता है.
स्पोर्ट्स से लेकर बॉलीवुड तक तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी के चेयरमैन डॉ एके सोनी, आयोजन सचिव डॉ आरएस रवि, वाइस चेयरमैन डॉ रवि प्रकाश सहित सैकड़ों फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement