Advertisement
बीएसएससी : आइटीआइ संचालक पकड़ा गया
रामेश्वर से नितिन ने करायी थी दोस्ती पटना : बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में एसआइटी ने आइटीआइ संचालक संजीव को आशियाना नगर से गिरफ्तार कर लिया है. इसका आरा, मनेर समेत चार आइटीआइ हैं. पिता रामदयाल सरकारी नौकरी में हैं और एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं. संजीव भी प्रश्नपत्र लीक में शामिल था और […]
रामेश्वर से नितिन ने करायी थी दोस्ती
पटना : बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में एसआइटी ने आइटीआइ संचालक संजीव को आशियाना नगर से गिरफ्तार कर लिया है. इसका आरा, मनेर समेत चार आइटीआइ हैं. पिता रामदयाल सरकारी नौकरी में हैं और एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं. संजीव भी प्रश्नपत्र लीक में शामिल था और पकड़े गये आइटीआइ संचालक नितिन उर्फ सनोज, रैंडम कोचिंग क्लासेज संचालक रामेश्वर, शिक्षक अटल का करीबी था. इसने भी प्रश्नपत्र को लीक करने में अहम भूमिका निभायी थी.
इसने भी रामेश्वर को कई उम्मीदवार दिये थे और इसके एवज में कमीशन लिये थे. बताया जाता है कि पुलिस को इसकी तलाश काफी दिनों से थी. पुलिस इससे पूछताछ करने में लगी है और इसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस को अभी बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में हरिओम, अरुण, अतुल रंजन सिन्हा, गोरेलाल आदि की तलाश है, जो फिलहाल फरार हैं.
रामेश्वर से लिया था प्रश्नपत्र व आंसर
आइटीआइ संचालक नितिन के माध्यम से संजीव कोचिंग संचालक रामेश्वर के संपर्क में आया था.इसके अलावा नितिन ने उसकी मित्रता शिक्षक अटल से भी करायी थी. इसके बाद रामेश्वर की मदद से इसने भी प्रश्नपत्र को लीक करने में अहम भूमिका निभायी थी. सूत्रों का कहना है कि नितिन उर्फ सनोज की तरह संजीव ने भी लाखों रुपये कमाये थे. चूंकि इसकी भी आइटीआइ संस्थान है, इसलिए छात्र आसानी से उपलब्ध थे और उन्हीं छात्रों से इसने पैसे लेकर प्रश्नपत्र व आंसर उपलब्ध कराये.
संजीव के संबंध में जानकारी एसआइटी को रामेश्वर, नितिन उर्फ सनोज के मोबाइल खंगालने के बाद हाथ लगी. लेकिन संजीव को भी अपनी गिरफ्तारी का अहसास हो गया था और वह फरार होने में सफल रहा. इसके बाद एसआइटी ने उसे पटना से ही पकड़ लिया. साथ ही यह जानकारी मिली है कि संजीव के साथ कई अन्य लोग भी इस काम में जुड़े थे और उन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement