Advertisement
जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध
पटना : आज मतगणना के बाद यदि आप जीते और विजयी जुलूस निकालने की सोच रहे हैं तो फिर थोड़े सतर्क हो जाइए. मतगणना स्थल के आसपास तो जुलूस आप निकाल ही नहीं सकेंगे क्योंकि वहां जुलूस पूर्ण प्रतिबंधित है. वहीं यदि वार्ड में भी आपको जुलूस निकालने की सोच रहे हैं तो वहां भी […]
पटना : आज मतगणना के बाद यदि आप जीते और विजयी जुलूस निकालने की सोच रहे हैं तो फिर थोड़े सतर्क हो जाइए. मतगणना स्थल के आसपास तो जुलूस आप निकाल ही नहीं सकेंगे क्योंकि वहां जुलूस पूर्ण प्रतिबंधित है. वहीं यदि वार्ड में भी आपको जुलूस निकालने की सोच रहे हैं तो वहां भी मनमानी नहीं चलेगी. आप पर प्रशासन की गहरी नजर रहेगी. इसके लिए मजिस्ट्रेट भी लगाये गये हैं. सदर एसडीएम अालोक कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी प्रकार की भीड़ और जमावड़े पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा वार्ड में जुलूस में मनमानी नहीं चलेगी. वहां की निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं.
उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी. प्रभारी डीएम अजय कुमार ने एएन कॉलेज स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की और सभी व्यवस्था को क्रॉस चेक करने का निर्देश दिया. प्रभारी डीएम ने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सभी जगहों के काउंटिंग के लिए जिम्मेवार होंगे. उन्होंने विधि व्यवस्था पर खास नजर बनाये रखने के आदेश दिये हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
मोबाइल, कॉर्डलेस फोन, चाकू, सिगरेट, माचिस आदि न ले जाएं.
अभ्यर्थी के अंगरक्षकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
किसी भी व्यक्ति को बिना पास के एएन कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
कैसे प्रवेश करेंगे अभ्यर्थी, चुनाव अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता एएन कॉलेज के पूर्वी मुख्य प्रवेश द्वार से पैदल प्रवेश कर संबंधित मतगणना हॉल पहुंचेंगे. गणना अभिकर्ता के लिए सफेद रंग का पास, मतगणना पर्यवेक्षक के लिए हरे रंग, मतगणना सहायक के लिए नारंगी, मतगणना कार्य में लगे कर्मी के लिए नीले रंग, मजदूर के लिए पीले रंग का प्रवेश पास निर्गत किया गया है. सभी पदाधिकारी एवं कर्मी एएन कॉलेज के पश्चिमी प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement