Advertisement
जयनगर से नौ जून को रवाना होगी आस्था ट्रेन, 20 को लौटेगी
पटना : रेलवे बोर्ड आइआरसीटीसी के सहयोग से समय-समय पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने को लेकर विशेष आस्था ट्रेन चला रहा है. इस कड़ी में नौ जून को जयनगर स्टेशन से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन संख्या 00395/00396 रवाना होगी. यह ट्रेन जयनगर से खुलेगी और उज्जैन, द्वारिका, वेरावल (सोमनाथ), साबरमती जैसे धार्मिक स्थलों […]
पटना : रेलवे बोर्ड आइआरसीटीसी के सहयोग से समय-समय पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने को लेकर विशेष आस्था ट्रेन चला रहा है. इस कड़ी में नौ जून को जयनगर स्टेशन से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन संख्या 00395/00396 रवाना होगी.
यह ट्रेन जयनगर से खुलेगी और उज्जैन, द्वारिका, वेरावल (सोमनाथ), साबरमती जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के बाद 20 जून को जयनगर वापस पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 00395 जयनगर से 9 जून को सुबह 8:00 बजे रवाना होगी और 8:45 बजे मधुबनी, 10:10 बजे दरभंगा, 11:50 बजे समस्तीपुर, 1:30 बजे मुजफ्फरपुर, 4:10 बजे पाटलिपुत्र, 4:45 बजे दानापुर, शाम 7:00 बजे बक्सर, रात्रि 9:30 बजे मुगलसराय स्टेशनों पर रुकते हुए 10 जून को 3:00 बजे उज्जैन पहुंचेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि उज्जैन से 12 जून को 1:00 बजे खुल कर 13 जून को सुबह 9:00 बजे द्वारिका पहुंचेगी और यहां से रात्रि 11:00 बजे वेरावल के लिए रवाना होगी. वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या सं. 00396 14 जून को वेरावल से रात्रि 10.30 बजे खुलेगी और साबरमती, पुणे होते हुए मनमाड पहुंचेगी. इसके बाद मनमाड से यह स्पेशल ट्रेन भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना के रास्ते 19 जून को रात्रि 10:20 बजे मुगलसराय और 20 जून को सुबह 9:00 बजे जयनगर पहुंच जायेगी.
सियालदह एक्सप्रेस का डेहरी ऑन सोन में ठहराव : पूर्व मध्य रेल ने 13 जून से ट्रेन संख्या 12987/12988 सियालदह-अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस का डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर अगले छह माह के लिए ठहराव सुनिश्चित किया है. पूमरे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि ट्रेन संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर सुबह 7:22 बजे पहुंचेगी. और 7:24 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर सुबह 6:36 बजे पहुंचेगी और 6:38 बजे रवाना होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement