Advertisement
दो दिनों तक बादल, फिर 14 से होगी सूबे में बारिश
पटना : अभी दो दिनों तक बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार बादल के कारण यह मौसम राहत देनेवाला है. मौसम केंद्र के निदेशक आनंद शंकर ने बताया कि दो दिनों के बाद मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद नये सिस्टम के डेवलप होने से बारिश के आसार […]
पटना : अभी दो दिनों तक बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार बादल के कारण यह मौसम राहत देनेवाला है. मौसम केंद्र के निदेशक आनंद शंकर ने बताया कि दो दिनों के बाद मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद नये सिस्टम के डेवलप होने से बारिश के आसार हैं. 14 जून से एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज बारिश भी हो सकती है. इसका असर पूरे राज्य में रहेगा. बारिश व मौसम के प्रभाव के आधार पर उस दौरान राज्य में माॅनसून प्रवेश करने की घोषणा जा सकती है.
इधर, गुरुवार को राज्य के विभिन्न शहरों में अधिकतम तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गयी. पटना का अधिकतम तापमान 32.6 व न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया में अधिकतम 34.4 व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं भागलपुर का अधिकतम तापमान 33.1 व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.8 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement