28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर जीरो रिजल्ट : डीइओ-बीइओ को भी होगा नोटिस

पटना : इस साल इंटर परीक्षा में 654 स्कूलों के जीरो रिजल्ट को लेकर राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. ऐसे स्कूलों से संबंधित प्रखंडों के बीइइओ (प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी) और जिलों के डीइओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है और जल्द ही उन्हें […]

पटना : इस साल इंटर परीक्षा में 654 स्कूलों के जीरो रिजल्ट को लेकर राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. ऐसे स्कूलों से संबंधित प्रखंडों के बीइइओ (प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी) और जिलों के डीइओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.
शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है और जल्द ही उन्हें नोटिस दिया जायेगा. शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने इसके संकेत दे दिये हैं. डॉ चौधरी ने कहा कि रिजल्ट खराब होने के मामले पर बीइओ-डीइओ पर भी कार्रवाई होगी. स्कूल में अगर पढ़ाई नहीं हो रही थी, संसाधन नहीं थे, तो अधिकारियों ने इसकी सूचना विभाग को क्यों नहीं दी? पिछले साल ही अधिकारियों को नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद इस साल इंटर का रिजल्ट खराब हो गया.
ऐसे में जो स्कूल फर्जी तरीके से चल रहे थे या नियमित रूप से नहीं चल रहे थे, उसकी रिपोर्ट विभाग में क्यों नहीं दी गयी? इसलिए इस मामले में पदाधिकारी भी बख्शे नहीं जायेंगे और उन पर कार्रवाई होगी. मालूम हो कि सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि इंटर के खराब रिजल्ट को लेकर शिक्षक से अधिकारियों तक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
प्रखंड से प्रमंडल तक तय होगी जिम्मेवारी
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा से जुड़े प्रखंड, जिला, प्रमंडल से लेकर मुख्यालय स्तर तक के पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जायेगी. शिक्षा का स्तर सुधारने की जिम्मेवारी सिर्फ शिक्षा विभाग या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की नहीं, बल्कि सभी की है. ऐसे में भविष्य में पता चला कि कोई स्कूल कागज पर ही चल रहा है और सिर्फ छात्रों का नामांकन करवा कर परीक्षा में शामिल करवाया जाता है, तो संबंधित क्षेत्र के बीइओ-डीइओ पर सीधी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें