Advertisement
संजय ने दर्जनों का कराया था नामांकन व रजिस्ट्रेशन
गणेश करने लगा था एजेंट संजय के लिए काम, लाने लगा था मैट्रिक के उम्मीदवार पटना : इंटर टॉपर गणेश के साथ ही दर्जनों युवकों का एजेंट संजय ने संजय गांधी उच्च विद्यालय समस्तीपुर में नामांकन कराया था. साथ ही कुछ का डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन भी कराया था. इस बाबत पटना पुलिस को कुछ जानकारी मिली […]
गणेश करने लगा था एजेंट संजय के लिए काम, लाने लगा था मैट्रिक के उम्मीदवार
पटना : इंटर टॉपर गणेश के साथ ही दर्जनों युवकों का एजेंट संजय ने संजय गांधी उच्च विद्यालय समस्तीपुर में नामांकन कराया था. साथ ही कुछ का डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन भी कराया था. इस बाबत पटना पुलिस को कुछ जानकारी मिली है.
पुलिस ने संजय को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन दिया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि परीक्षा केंद्र पर भी गड़बड़ी हुई थी और इसकी भी सेटिंग संजय ने ही की थी. इसलिए संजय को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जायेगी. संजय ही बता सकता है कि आखिर टॉपर होने में कहां-कहां गोलमाल हुआ है. उसने ही गणेश का नामांकन संजय गांधी उच्च विद्यालय में अभिभावक बन कर कराया और फिर परीक्षा पास करने की सेटिंग भी उसी ने करायी.
संजय का एजेंट बन कर जीवनयापन कर रहा था गणेश :
बताया जाता है कि गणेश कभी पटना तो कभी समस्तीपुर रहता था. नौकरी उसके पास नहीं थी. इसके बाद उसने एजेंट संजय के साथ रहकर काम करना शुरू कर दिया और संजय के लिए वह उम्मीदवार लाने लगा. इससे उसे भी कमीशन मिलने लगा और जीवनयापन करने लगा. साथ ही उसने कुछ दिन पहले पटना में चलने वाले एक चिट फंड कंपनी के साथ काम किया था. वह झारखंड में चिट फंड कंपनी में काम कर चुका था, इसलिए उसे इस काम की जानकारी थी. लेकिन पटना वाली चिट फंड कंपनी बंद हो गयी. इसके बाद वह अपना पूरा समय संजय के साथ ही देने लगा था.
रिमांड पर लेगी पुलिस
सूत्रों के अनुसार गणेश से पूछताछ के बाद अहम् जानकारी पटना पुलिस को मिली है. हालांकि, गणेश द्वारा दी गयी जानकारी को पुलिस गुप्त रख रही है. गणेश के अलावा संजय के कई और भी एजेंट थे, जो उसके लिए मैट्रिक का उम्मीदवार लाने का काम करते थे.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं, उन सभी की जानकारी के लिए संजय को भी रिमांड पर लिया जायेगा. इसके लिए अदालत में आवेदन दे दिया गया है. गणेश से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement