23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंप्रूवमेंट वाले भी कर पायेंगे स्क्रूटनी के लिए आवेदन

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंप्रूवमेंट वाले परीक्षार्थी को भी एक या दो विषयों में स्क्रूटनी में शामिल करने का फैसला लिया है. 2016 के वैसे परीक्षार्थी, जो कम अंक आने के कारण 2017 में इंप्रूवमेंट के लिये इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन उनके अंक में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंप्रूवमेंट वाले परीक्षार्थी को भी एक या दो विषयों में स्क्रूटनी में शामिल करने का फैसला लिया है. 2016 के वैसे परीक्षार्थी, जो कम अंक आने के कारण 2017 में इंप्रूवमेंट के लिये इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन उनके अंक में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. ऐसे परीक्षार्थियों को भी स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की अनुमति दी गयी है. पहली बार समिति की ओर से इंप्रूवमेंट वाले परीक्षार्थी को यह सुविधा दी गयी है. परीक्षार्थी अधिकतम दो विषयों में स्क्रूटनी करवा सकते हैं.
एबसेंट या मार्क्स नहीं होने पर बोर्ड के पास करें नि:शुल्क आवेदन : इंटर 2017 के जिन परीक्षार्थी के रिजल्ट की गड़बड़ी समिति की ओर से हुई है. ऐसे रिजल्ट को ठीक करने की जिम्मेवारी समिति ने ली है.
समिति के अनुसार जिन विद्यार्थियों का मार्कशीट अधूरा है या एबसेंट कर दिया गया है, ऐसे परीक्षार्थी सीधा अपना आवेदन समिति कार्यालय में जमा करेंगे. ऐसे परीक्षार्थियों से समिति कोई चार्ज नहीं लेगा. आवेदन जमा करने के बाद परीक्षार्थी के मार्कशीट में सुधार किया जायेगा. समिति सूत्रों की मानें तो स्क्रूटनी को लेकर समिति और पदाधिकारी गंभीर हैं और गड़बड़ी न हो, इसके लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें