Advertisement
नाला निर्माण रोके जाने के विरोध में जाम की सड़क
दानापुर : नाला और सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाये जाने के विरोध में मोहल्लों के लोगों ने मंगलवार की दोपहर में डीएसपी कार्यालय के समीप मैनपुरा के पास दानापुर-बेली रोड मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित हो गया. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों […]
दानापुर : नाला और सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाये जाने के विरोध में मोहल्लों के लोगों ने मंगलवार की दोपहर में डीएसपी कार्यालय के समीप मैनपुरा के पास दानापुर-बेली रोड मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया.
जाम के कारण करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित हो गया. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर क्षेत्र विकास योजना के तहत करीब 22 लाख 50 हजार की लगात से सड़क व नाला का निर्माण कराया जा रहा था.
लोगों ने आरोप लगाया कि नप के निवर्तमान उपाध्यक्ष राज किशोर के पुत्र द्वारा नाला निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है.
इधर, राज किशोर प्रसाद ने आरोप बेबुनियाद बताते हुए कहा कि राजनीति साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने इसकी कोई शिकायत कहीं पर दर्ज नहीं करायी है. उन्होंने बताया कि नप चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के कार्य बंद है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि आठ जून से काम ठेकेदार द्वारा पुलिस की देखरेख में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement