23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो टकरायेगा, चूर-चूर हो जायेगा..

पटना: ‘देश का नेता कैसा हो, गांव का नेता कैसा हो. जो टकरायेगा, चूर-चूर हो जायेगा. जिंदाबाद-जिंदाबाद..’ ऐसे नारों से शुक्रवार को दिन भर कारगिल चौक गूंजता रहा. सुबह 10 बजे से तीन बजे तक नामांकन का समय था. सिटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसकर्मी और वीडियो रिकॉर्डिग की टीमें तैनात थीं. हर आने-जाने वाले प्रत्याशी […]

पटना: ‘देश का नेता कैसा हो, गांव का नेता कैसा हो. जो टकरायेगा, चूर-चूर हो जायेगा. जिंदाबाद-जिंदाबाद..’ ऐसे नारों से शुक्रवार को दिन भर कारगिल चौक गूंजता रहा. सुबह 10 बजे से तीन बजे तक नामांकन का समय था. सिटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसकर्मी और वीडियो रिकॉर्डिग की टीमें तैनात थीं. हर आने-जाने वाले प्रत्याशी की वीडियो रिकॉर्डिग की जा रही थी.

दोपहर 12 बजे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार राम नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. लगभग 12.30 बजे जदयू प्रत्याशी रंजन यादव पहुंचे. लगभग 1.15 बजे बसपा प्रत्याशी राजकुमार राम नामांकन कर ऑफिस से बाहर निकले. उधर, जदयू प्रत्याशी के बाहर निकलने पर समर्थक नारा लगा रहे थे, रंजन यादव मत घबराना.. इसके बाद समर्थकों के साथ वे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम के लिये चल दिये.

..और तमतमा गये नाजिर बाबू
कारगिल चौक से समहरणालय परिसर में वाहन ले जाने पर प्रतिबंध था. कई बार पुलिसकर्मियों से लोगों की बहस भी हो गयी. इतने में एक नाजिर बाबू भी पहुंचे. शुरू में अपनी पहचान नहीं बताने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका. इस पर वे काफी तमतमा गये और पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े. इस तरह की बहस बार-बार होते देख सिटी मजिस्ट्रेट ने वीडियोग्राफर को निर्देश दिया कि जो भी उलझ रहे हैं, उनका फोटो व वाहन के नंबर की रिकॉर्डिग करें. बाद में ऐसे लोगों की पहचान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें