Advertisement
अल्पजन समाज पार्टी का हुआ जदयू में विलय
पटना : जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ की ओर से सोमवार को पार्टी कार्यालय में राज्यस्तरीय बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अल्पजन समाज पार्टी का जदयू में विलय हुआ और बड़ी संख्या में दूसरे दलों से आये नेता व कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. समारोह में पार्टी के राज्यसभा […]
पटना : जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ की ओर से सोमवार को पार्टी कार्यालय में राज्यस्तरीय बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अल्पजन समाज पार्टी का जदयू में विलय हुआ और बड़ी संख्या में दूसरे दलों से आये नेता व कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
समारोह में पार्टी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि नये लोगों के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. इस मौके पर जदयू के कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कलमजीवियों के विकास के लिए इस प्रकोष्ठ का गठन किया है.
इस मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश महासचिव व अनिल कुमार, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हुलेश मांझी, नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, प्रदेश महासचिव विशाल कुमार वर्मा, सचिव विजय श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे.
अल्पजन समाज पार्टी के जदयू में विलय के साथ इसके अध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, डॉ विजय कुमार वर्मा, प्रो पंकज कुमार, विष्णु शंकर चौरसिया, अशोक कुमार सिंह, प्रो रमण कुमार, डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार, डॉ पीके सिन्हा, विवेक कुमार वर्मा, प्रभात चंद्रा ने पार्टी की सदस्यता ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement