Advertisement
हिंदी विषय की गणेश की कॉपी में हुई थी सेटिंग!
वीक्षक से सेटिंग कर हिंदी के उत्तर करवाये गये थे उपलब्ध पटना : गणेश की हिंदी की उत्तर पुस्तिका किसने लिखी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. हालांकि प्राथमिक जांच में यह माना जा रहा है कि उसी की हैंडराइटिंग है, लेकिन अभी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट नहीं मिलने से इसकी पुष्टि अभी बाकी […]
वीक्षक से सेटिंग कर हिंदी के उत्तर करवाये गये थे उपलब्ध
पटना : गणेश की हिंदी की उत्तर पुस्तिका किसने लिखी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. हालांकि प्राथमिक जांच में यह माना जा रहा है कि उसी की हैंडराइटिंग है, लेकिन अभी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट नहीं मिलने से इसकी पुष्टि अभी बाकी है. मामले में सामने आया है कि गणेश की उत्तर में क्या लिखा यह खुद गणेश को मालूम नहीं है. जब रिजल्ट आया तो गणेश को हिंदी में 100 में 92 अंक प्राप्त हुए. समिति सूत्रों की मानें तो गणेश को हिंदी विषय की जानकारी कम है, लेकिन सबसे ज्यादा अंक उसे हिंदी में ही आया है.
सूत्रों की मानें तो गणेश के हिंदी विषय की उत्तर पुस्तिका की सेटिंग परीक्षा केंद्र पर ही कर दी गयी थी. चूंकि गणेश को अच्छे अंक लाने के लिए हिंदी में अच्छे अंक चाहिए थे. इसलिए परीक्षा के दौरान वीक्षक के साथ सेटिंग कर प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध करवाये गये थे.
इंटर के हिंदी विषय की परीक्षा 18 फरवरी को प्रथम पाली में ली गयी थी. इस बार हर दिन वीक्षक बदलाव का नियम रखा गया था. इसका फायदा उठाते हुए आएनएनएसजेएन उत्क्रमित उच्च महाविद्यालय, समस्तीपुर के प्राचार्य ने गणेश को अच्छे अंक दिलाने के लिए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक के साथ सेटिंग की. जिस दिन हिंदी विषय की परीक्षा थी, उस दिन के वीक्षक को परीक्षा हॉल में ही उत्तर उपलब्ध करवाया गया. ज्ञात हो कि परीक्षा केंद्र पर किस दिन की परीक्षा में कौन-सी पाली में किस वीक्षक की नियुक्ति की जायेगी. यह संबंधित जिले के जिलाधिकारी करते हैं. वीक्षक की सूची प्रत्येक केंद्राधीक्षक को भी भेजी जाती थी. केंद्राधीक्षक की मदद से गणेश के हिंदी विषय और नॉन हिंदी की कॉपी को मैनेज किया गया था.
साइंस के टॉपर से भी अधिक अंक आये हैं गणेश को : साइंस की टाॅपर खुशबू कुमारी को 100 अंक भाषा में मात्र 73 अंक प्राप्त हुए हैं, लेकिन वहीं गणेश को 100 में 92 अंक प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 50-50 के नॉन हिंदी में गणेश को कुल 78 अंक प्राप्त हुए हैं. गणेश ने नॉन हिंदी में 50 अंक का हिंदी और 50 अंक का मैथिली भाषा लिया था. हिंदी में उसे 42 अंक प्राप्त हुए हैं. मैथिली में 36 अंक आये हैं.
मैथिली आती नहीं और अंक मिले 36 : गणेश को मैथिली भाषा के 50 अंक में 36 अंक प्राप्त हुए हैं.गिरीडीह का रहने वाला गणेश मैथिली भाषा जानता तक नहीं है, लेकिन परीक्षा में उसने सारे प्रश्न के जवाब भी दे दिये और अच्छे अंक भी प्राप्त कर लिया.
मनोविज्ञान विषय पर भी उठ रहे सवाल : गणेश को पांच विषयों में 75 से अधिक अंक मिले, लेकिन मनोविज्ञान में उसे मात्र 59 अंक मिले. अब सवाल यह उठता है कि गणेश ने सारे विषयों में मेहनत किया तो मनोविज्ञान में इतने कम अंक कैसे प्राप्त हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement