28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना बनेगा फव्वारों का शहर, दो-तीन दिनों में होगा स्टैंडिंग कमेटी का गठन, जानें क्या है मेयर का प्लान

पटना को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा के साथ इसे फाउंटेन सिटी (फव्वारों का शहर) बनायेंगे. पटना नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को हिंदी भवन में मीडिया से बातचीत में पटना की नवनिर्वाचित मेयर सीता साहू ने कहा कि काम की कोई जाति नहीं होती है.

पटना को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा के साथ इसे फाउंटेन सिटी (फव्वारों का शहर) बनायेंगे. पटना नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को हिंदी भवन में मीडिया से बातचीत में पटना की नवनिर्वाचित मेयर सीता साहू ने कहा कि काम की कोई जाति नहीं होती है. पिछले पांच साल के काम को देखते हुए लोगों ने मुझे चुना है. आमजनों के विकास के लिए काम करूंगी और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी. नगर निगम के कार्यों के लिए राशि की कमी पर उन्होंने कहा कि वे सरकार से इसके लिए अधिक राशि देने की मांग करेंगी.

नये होर्डिंग रेगुलेशन बढ़ेगी निगम की आय

निगम के अपने वित्तीय स्रोत को बढ़ाने के प्रश्न पर उन्होंने नये होर्डिंग रेगुलेशन का हवाला दिया और इससे नगर निगम की आय के स्रोत बढ़ने की उम्मीद जतायी. अगले दो-तीन दिनों में स्टैंडिंग कमेटी का गठन करने की बात भी उन्होंने कही. रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के बयान से उपजे विवाद को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं रामचरितमानस को हर दिन पढ़ती हूं. आध्यात्मिक चीजों को मन में उतारने पर उससे मन का मैल दूर होता है.

वार्ड क्लिनिक और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर होगा बल : डिप्टी मेयर

शपथ ग्रहण करने के बाद डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने कहा कि वे स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान देंगी. इसके लिए मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर वार्ड क्लिनिक चलाने का प्रयास होगा, जहां सप्ताह में तीन दिन डॉक्टर बैठेंगे और पूरे सप्ताह नर्स या कोई अन्य मेडिकल कर्मी रहेगा. इसके लिए निगम पहले ही प्रस्ताव पारित कर चुका है, लेकिन मामला न्यायालय में है. वहां से इजाजत मिलते ही इस पर काम शुरू हो जायेगा. जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने में हो रही असुविधा को कम करने और पूरे शहर में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाने की बात भी उन्होंने कही. साथ ही शहर की स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने को भी उन्होंने प्राथमिकता बताया और इसे इंदौर के बराबर या उससे भी बेहतर करने के लिए प्रयास करने की बात कही.

हर वर्ष अविश्वास प्रस्ताव की अग्नि परीक्षा से नहीं गुजरना पड़ेगा

पिछली नगर सरकार में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य रहे इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि निर्वाचित मेयर का सीधे चुनाव होने से इस बार जो नगर सरकार बनेगी, उसे पहले की तरह हर एक साल पर अविश्वास प्रस्ताव की अग्नि परीक्षा से नहीं गुजरना पड़ेगा और निश्चिंत होकर मेयर के नेतृत्व में वार्ड पार्षद एक टीम के रूप में कार्य कर पायेंगे. इससे शहर की व्यवस्था में तेज सुधार संभव होगा और इसे इंदौर और भोपाल की तरह बेहतर बनायेंगे.

अब तेजी से होगा आमलोगों को काम

वार्ड आठ की महिला पार्षद रीता रानी ने कहा कि नयी नगर सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अब तेजी से आमलोगों का काम होगा. छह महीने के भीतर मेरे वार्ड में जितना भी काम बचा है, सबको पूरा करवाऊंगी. प्रयास रहेगा कि मेरा वार्ड सफाई में एक नंबर पर रहे. मेडिकल शिक्षा सब दुरूस्त हो. जो भी राशन कार्ड बनवाने लायक हैं, सबका बन जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें