पकरीबरावां : थाना क्षेत्र के नवादा-जमुई पथ पर होटल नंदन पैलेस के समीप अलीगंज पीएचसी में आरबीएसएफ पर पदस्थापित फरहत जबीं की मौत वाहन दुर्घटना में हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक उक्त महिला चिकित्सक अलीगंज से नवादा दोपहिया वाहन से जा रही थी.
उसी वक्त कादिरगंज से बालू लेकर आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गयीं. वह नवादा के इस्लाम नगर के मो जब्बार की छोटी पुत्री हैं. मो जब्बार वारिसलीगंज में होमियोपैथ चिकित्सक हैं. स्थानीय लोगों की मानें, तो सड़क पर अतिक्रमण के कारण यह हादसा हुआ है. जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. वहां वर्षों से गृह निर्माण की सामग्री रखी हुई है. सामान के साथ ही बड़ी बड़ी मशीनें भी रखी हुई हैं.
इस वजह से अक्सर जाम लग जाता है. जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां कुछ लोग खड़े थे, जो ट्रैक्टर को देख कर वहां से भाग निकले. उधर, ग्रामीणों ने चालक को मौके पर ही पकड़ लिया व जम कर मारपीट की. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया. उसे चिंताजनक हालत में नवादा रेफर कर दिया गया है.
आधा घंटा तक किया रोड जाम.इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आधे घंटे तक नवादा जमुई पथ को जाम कर दिया व प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये.
लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने अतिक्रमण रोक दिया होता, तो आज एक चिकित्सक हादसे का शिकार नहीं होतीं. जाम की सूचना पर सीओ राजेश रंजन, बीडीओ रवि जी, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपप्रमुख दिनेश सिंह, उतरी पंचायत के मुखिया पति अनिल यादव, लक्ष्मण चौहान व अन्य पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझा कर आवागमन बहाल कराया. अधिकारियों ने मृतका के परिजनों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया.