31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कर्मचारियों के भरोसे शहर की सफाई व्यवस्था

बदहाली. चौक-चौराहों व गलियों में गंदगी नालियां जाम, सड़कों पर पसरा कचरा घर के लोग व दुकानदार जहां-तहां फेंक देते हैं कूड़ा नवादा नगर : शहर में नयी सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. जनता के द्वारा चुन कर आये प्रतिनिधियों के सामने अपने वार्ड की समस्याओं के समाधान के साथ नगर […]

बदहाली. चौक-चौराहों व गलियों में गंदगी
नालियां जाम, सड़कों पर पसरा कचरा
घर के लोग व दुकानदार जहां-तहां फेंक देते हैं कूड़ा
नवादा नगर : शहर में नयी सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. जनता के द्वारा चुन कर आये प्रतिनिधियों के सामने अपने वार्ड की समस्याओं के समाधान के साथ नगर की छवि बदलने की भी जिम्मेवारी रहेगी. नगर पर्षद क्षेत्र की बात करें, तो पुरानी टीम के अधिकतर सदस्य इस बार चुनाव में हार गये हैं. साफ-सफाई, नाली जाम, अतिक्रमण, पार्किंग, शौचालय, पेयजल, कूड़ा फेंकने के लिए डंपिंग जोन का अभाव आदि ऐसी समस्याएं हैं, जो नये पार्षदों के लिए चुनौती बनेगी.
साफ-सफाई के मामले में सबसे अधिक सुधार की जरूरत है. शहर के 33 वार्डों में पूर्व से दो-दो सफाईकर्मी की व्यवस्था है. ये लोग सुबह में क्षेत्र में झाड़ू लगाते हैं, लेकिन यह सुविधा महज औपचारिकता बन गयी है.
वार्ड पार्षद के घर के आसपास के क्षेत्रों को छोड़ कर कहीं भी सफाई नहीं होती. मुख्य बाजार में भी सफाई के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण शहर की पहचान गंदगी से होने लगी है. शहर से उठाये गयी गंदगी को निबटाने का भी कोई इंतजाम नहीं है. ट्रैक्टर में शहर से उठायी गयी गंदगी को खुरी नदी के किनारे या शहर के अन्य तालाबों या सार्वजनिक स्थानों पर फेंक दिया जाता है. डंपिंग एरिया नहीं होने के कारण शहर से उठायी गयी गंदगी को जहां-तहां फेंकना पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी सही नहीं है.
पार्क व पार्किंग की सुविधा नहीं होने से शहर का हर वर्ग प्रभावित है. पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण लोगाें को दुकानों के आगे या जहां-तहां गाड़ियां पार्क करनी पड़ती है.
अवैध रूप से शहर के कई भाग में छोटी गाड़ियों व इ रिक्शे आदि का पार्किंग बना हुआ है, जो अक्सर जाम का कारण बनता है. पार्किग की सुविधा उपलब्ध कराना भी नये पार्षदों के लिए चुनौती होगी. जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक सह समाजसेवी आरपी साहू कहते हैं कि शहर में कहीं भी शौचालय की सुविधा नहीं है. इससे बाहर से आनेवाले लोगों खास कर महिलाओं को हमेशा शर्मसार होना पड़ता है. शहरी क्षेत्र व मार्केट एरिया में शौचालय का निर्माण नये पार्षदों की टीम को जरूर करना चाहिए. खुरी नदी पुल पर अतिक्रमण कर बनाये गये मार्केट को हटाना, पेयजल के लिए जगह-जगह सुविधा देना, जाम नालियों से मुक्ति दिलाना, रोशनी की व्यवस्था करना, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने में होनेवाली परेशानियों को दूर करने की चुनौतियाें का सामना नयी टीम को करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें