नवादा : कौआकोल के प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत चंदेश्वर यादव से झपट्टामार गिरोह ने लाेगों ने बैंक से निकाले गये एक लाख पांच हजार रुपये छीने लिये़ रुपये थैले में रखे थे़ नगर थाना क्षेत्र के जैन मंदिर के पास सोमवार दोपहर को घटना को अंजाम दिया गया. एसबीआइ की मुख्य शाखा से रुपये निकासी कर वह जैन मंदिर की तरफ जा रहे थे.
वाहन नहीं मिलने के कारण वह पैदल ही लोहानी बिगहा की ओर चल दिये थे़ इसी क्रम में जैन मंदिर के पास पीछे से काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टामार कर रुपयाें से भरा बैग छीन कर बाइपास की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना नगर थाने को दी गयी है़