Advertisement
गया से भागलपुर तक इंटरसिटी ट्रेन की मांग
नवादा नगर. गया-किऊल रेलखंड पर रेललाइन दोहरीकरण के साथ विद्युतीकरण शुरू हो गया है. योजना का शिलान्यास के लिए पहुंचे रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा को अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधियों ने मांग पत्र देकर क्षेत्र का विकास करने की अपील की. शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो राजेंद्र यादव ने गया से भागलपुर तक इंटरसिटी ट्रेन […]
नवादा नगर. गया-किऊल रेलखंड पर रेललाइन दोहरीकरण के साथ विद्युतीकरण शुरू हो गया है. योजना का शिलान्यास के लिए पहुंचे रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा को अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधियों ने मांग पत्र देकर क्षेत्र का विकास करने की अपील की. शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो राजेंद्र यादव ने गया से भागलपुर तक इंटरसिटी ट्रेन चलाने, हावड़ा से नयी दिल्ली वाया शेखपुरा नवादा होते हुए मेल ट्रेन, शेखपुरा नवादा में रैक प्वाइंट का निर्माण, रोजगार के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू किये जाने आदि की मांग की. भाजपा नेता सह पूर्व मध्य रेल उपभोक्ता सलाहकार अरविंद गुप्ता ने आवेदन देकर किऊल-गया रेलयात्रियों की समस्या दूर करने की मांग की. रेलखंड के दोहरीकरण व विद्युतीकरण के लिए धन्यवाद देते हुए इन दिनों पांच जोड़ी मालगाड़ी के आवागमन से होनेवाली परेशानी का मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा कि कोई भी यात्री गाड़ी समय पर नहीं चल रही है. तीन से चार घंटे तक गाड़ियां लेट हो रही हैं. मालगाड़ी के परिचालन के कारण पिछले दिन सिरारी के पास ट्रेन दुर्घटना में आठ लोगों की मौत भी हो चुकी है. उन्होंने समस्या को दूर करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement