भाजपा जिलाध्यक्ष ने यात्री सुविधा को बढ़ाने की रखी मांग
नवादा नगर : रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा व सांसद के गिरिराज सिंह के चार मई के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने भाजपा जिलाध्यक्ष रेलवे स्टेशन पहुंचे. जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू ने कहा जिला को एक स्वर्णिम तोहफा मिल रहा है. दोहरीकरण के साथ इलेक्ट्रिक लाइन बन जाने से क्षेत्र के लोगों के लिए यात्रा बेहद ही सुलभ हो जायेगा. उन्होंने स्टेशन मास्टर एसके चौधरी से बात करके तैयारियों का जायजा लिया.
जिलाध्यक्ष ने ट्रेनों के लेट चलने और भारी भीड़ को देखते हुए कहा कि यह बिल्कुल गलत हो रहा है.
मालगाड़ी के कारण सवारी गाड़ियों को कैंसिल करने या लेट से चलाया जाना उचित नहीं है. रेल राज्य मंत्री के सामने ये शिकायत रखी जायेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम के बाद दोनों मंत्री केंदुआ गांव स्थित सोलर चरखा प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को चरखा बांटने के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.