नवादा : लगन को लेकर बाजार में रौनक बढ़ी है. कपड़े सहित कई कारोबार पर खुशियों के रंग दिख रहे हैं़ इन दिनों लगन को लेकर जिले के बड़े कपड़ा कारोबारी राजघराना में इसे लेकर विशेष छूट की घोषणा की गयी है. घोषणा के साथ ही राजघराना के सभी प्रतिष्ठानों में खरीदारों की भारी भीड़ लग रही है़ प्रतिष्ठान के मालिक सुमित अग्रवाल ने बताया कि 21 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की खरीद पर छूट की घोषणा की गयी है.
इसमें 21 हजार की खरीद पर आयरन, 35 हजार रुपये की खरीद पर डीनर सेट, 50 हजार रुपये की खरीद पर ट्राॅली बैग, 71 हजार रुपये की खरीद पर म्यूजिक सिस्टम, एक लाख हजार रुपये की खरीद पर कूलर, 1.25 लाख हजार रुपये की खरीद पर वाशिंग मशीन और 1.50 लाख हजार रुपये की खरीद पर फ्रिज दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शो रूम में दूल्हा-दुल्हन के लिये विशेष परिधान के अलावा ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े उपलब्ध हैं. खरीदारी को लेकर पड़ोसी जिलों के लोग भी पहुंच रहे हैं.